Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bhaiaji Superhit Trailer: एक्शन और कॉमेडी से भरपूर सनी देओल, प्रीति जिंटा, अरशद वारसी की फिल्म भैयाजी सुपरहिट का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

Bhaiaji Superhit Trailer: एक्शन और कॉमेडी से भरपूर सनी देओल, प्रीति जिंटा, अरशद वारसी की फिल्म भैयाजी सुपरहिट का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

Bhaiaji Superhit Movie Trailer: सनी देओल, प्रीति जिंटा की अपकमिंग फिल्म भैयाजी सुपरहिट का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर रिलीज हो गया है. भैयाजी सुपरहिट में अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, अमीषा पटेल और मुकुल देव भी लीड रोल में मौजूद हैं. फिल्म भैयाजी सुपरहिट का ट्रेलर कॉमेडी और एक्शन से भरपूर है. फिल्म में सनी देओल के साथ प्रीती जिंटा भी एक्शन करती दिख रही हैं.

Advertisement
Bhaiaji Superhit Trailer
  • October 25, 2018 11:55 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Bhaiaji Superhit Trailer: सनी देओल, प्रीति जिंटा, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े और अमीषा पटेल की अपकमिंग फिल्म भैयाजी सुपरहिट का ट्रेलर रिलीज हुआ है. एक्शन और कॉमेडी से भरपूर सनी देओल की फिल्म भैयाजी सुपरहिट का ट्रेलर काफी धमाकेदार है. भैयाजी सुपरहित में सनी देओल गांव के एक दबंग शख्स का किरदार निभा रहे हैं, तो वहीं प्रीति जिंटा भी दबंगई में सनी से कम नजर नहीं आ रही हैं. फिल्म में प्रीति जिंटा सनी देओल की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. बता दें कि सनी देओल और प्रीति जिंटा की फिल्म भैयाजी सुपरहिट 23 नवंबर 2018 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है.

फिल्म भैयाजी सुपरहिट के ट्रेलर को प्रीति जिंटा ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर किया है, फिल्म भैयाजी सुपरहिट में कॉमेडी और एक्शन के डबल डोज के साथ सनी देओल के डबल रोल का भी तड़का है. फिल्म में प्रीति जिंटा रोमांस करने के साथ बंदूक चलाती और एक्शन करती भी दिख रही हैं. प्रीति फिल्म में गांव की एक देसी महिला का किरदार निभा रही हैं. वहीं सनी देओल यूपी के एक ऐसे बाहुबली का किरदार निभा रहे हैं, जो कि दिल से एक्टर बनने की इच्छा रखता है. वहीं फिल्म में सनी को एक्टर बनाने के लिए अभिनेता श्रेयस तलपड़े की एंट्री होती है. फिल्म में श्रेयस एक राइटर की भूमिका में नजर आ रहे हैं और वहीं अरशद वारसी भी खास रोल में मौजूद हैं. 

बता दें कि भैयाजी सुपरहिट के इससे पहले कई पोस्टर और गाने रिलीज किए जा चुके हैं. सनी देओल की अपकमिंग फिल्म भैयाजी सुपरहिट को चिराग महेन्द्रा धारीवाल प्रोड्यूस कर रहे हैं. भैयाजी सुपरहिट में सनी देओल और प्रीति जिंटा काफी लंबे समय बाद एक साथ पर्दे पर नजर आ रहे हैं. 

 

Tags

Advertisement