Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bhaiaji Superhit Song Do Naina: सनी देओल- प्रीति जिंटा की भैयाजी सुपरहिट के गाने दो नैना को 24 घंटे में मिले 4 करोड़ से ज्यादा व्यूज

Bhaiaji Superhit Song Do Naina: सनी देओल- प्रीति जिंटा की भैयाजी सुपरहिट के गाने दो नैना को 24 घंटे में मिले 4 करोड़ से ज्यादा व्यूज

Bhaiaji Superhit Song Do Naina: सनी देओल, प्रीति जिंटा की फिल्म भैयाजी सुपरहिट का तीसरा गाना दो नैना रिलीज हो गया है. गाने में प्रीति जिंटा के साथ सनी देओल की रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है. दो नैना गाने को रिलीज होने के 24 में 4 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल गये हैं. भैयाजी सुपरहिट फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Bhaiaji-Superhit-song-Do-Naina
  • October 3, 2018 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Bhaiaji Superhit Song Do Naina सनी देओल, प्रीति जिंटा की फिल्म भैयाजी सुपरहिट का तीसरी सॉन्ग दो नैना रिलीज हो गया है. दो नैना गाने में सनी देओल और प्रीति जिंटा की रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही हैं. दो नैना गाने को 24 घंटे के अंदर ही 4 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. गाना रिलीज होते हा ट्रेंडिंग लिस्ट में आ गया है. दो नैना गाने में सनी देओल, प्रीति जिंटा के अलावा अमीषा पटेल की झलक भी नजर आ रही है.

भैयाजी सुपरहिट फिल्म में सनी देओल भैय्यीजी डॉन के किरदार में नजर आ रहे हैं वहीं प्रीति जिंटा उनकी धर्मपत्नी सपना दुबे के किरदार में नजर आ रही हैं. भैयाजी सुपरहिट दो नैना गाने को यासीर देसाई और आकांक्षा शर्मा ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. दो नैना गाने का म्यूजिक अमजद नदीम ने दिया है. भैयाजी सुपरहिट फिल्म के इससे पहले दो गाने नाम है भैयाजी, और स्लीपी स्लीपी आंखियां रिलीज हो गए हैं जिसे काफी पसंद किया गया है.

भैयाजी सुपरहिट फिल्म के अब तक कई पोस्टर और ट्रेलर रिलीज हो गये हैं जिसे काफी पसंद किया गया है. फिल्म की कहानी की बात करें तो एक्शन, कॉमेडी के साथ रोमांस का तड़का लगाया गया है. फिल्म में सनी देओल का डबल रोल दिखाया जाएगा. भैयाजी फिल्म से प्रीति जिंटा और अमीषा पटेल लंबे समय बाद बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं. भैयाजी सुपरहिट फिल्म सनी देओल, प्रीति जिंटा, अमीषा पटेल के अलावा अरशद वारसी और श्रयस तलपड़े भी खास किरदार में नजर आएंगे. भैयाजी सुपरहिट फिल्म दशहरे के मौके पर 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

Bhaiaji Superhit Song Sleepy Sleepy Akhiyan: स्लीपी स्लीपी अंखियां गाने में प्रीति जिंटा के नखरों पर आया भैयाजी सनी देओल का दिल

Bhaiaji Superhit Song Naam Hai Bhaiaji: भैयाजी सुपरहिट के गाने नाम है भैयाजी में यूपी के डॉन बन सनी देओल ने मचाया गदर

Tags

Advertisement