Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bhagyashree’s Liplock With Husband : भाग्यश्री ने पति हिमालय के साथ लिपलॉक वीडियो की शेयर, कहा मिस करती हैं ये लम्हा

Bhagyashree’s Liplock With Husband : भाग्यश्री ने पति हिमालय के साथ लिपलॉक वीडियो की शेयर, कहा मिस करती हैं ये लम्हा

Bhagyashree’s Liplock With Husband  नई दिल्ली, Bhagyashree’s Liplock With Husband सलमान के साथ फिल्म, ‘मैंने प्यार किया’ से डेब्यू करने वाली भाग्यश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं. अक्सर वह अपने पर्सनल लाइफ के मोमेंट भी शेयर करती नज़र आती हैं. अपनी फिटनेस को लेकर चर्चाओं में रहने वाली भाग्यश्री ने पिछले दिनों एक […]

Advertisement
Bhagyashree's Liplock With Husband :
  • January 12, 2022 10:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Bhagyashree’s Liplock With Husband 

नई दिल्ली, Bhagyashree’s Liplock With Husband सलमान के साथ फिल्म, ‘मैंने प्यार किया’ से डेब्यू करने वाली भाग्यश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं. अक्सर वह अपने पर्सनल लाइफ के मोमेंट भी शेयर करती नज़र आती हैं.

अपनी फिटनेस को लेकर चर्चाओं में रहने वाली भाग्यश्री ने पिछले दिनों एक थ्रोबैक पोस्ट शेयर की जो उनके वेकेशन की है. इस वीडियो में भाग्यश्री अपने हस्बैंड हिमालय के साथ प्यार के पल बिताती नज़र आ रहीं हैं. पहाड़ों में बीते छुट्टियों की ये वीडियो फैंस के बीच काफी पसंद की जा रही है.

रोमांस करती नज़र आयी भाग्यश्री

भाग्यश्री की ये वीडियो उनके और उनके पति हिमालय के बॉन्ड की वजह से ख़ास है. इस वीडियो में दोनों की बॉन्डिंग को बार-बार देखने का मन करता है. अपनी सादगी से भरीं भाग्यश्री इस वीडियो में किचन में चाय बनाती हैं की इतने में पति हिमालय किचन में आते हैं. इसके बाद दोनों हग करते हैं और लिपलॉक भी करते हैं. कपल का रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है.

जमकर आ रहे है रिएक्शन

वीडियो को शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं इस सुबह को मिस करती हूं. साथ यात्रा करना केवल देखने-देखने के लिए नहीं है, यह एक साथ रहने की खुशियां हैं जो प्यार भरे पलों की खुशी से भरती हैं’ इस पोस्ट पर फैंस के कमैंट्स भी खूब आ रहे हैं. एक फैन ने कपल को क्यूट कहा तो दुसरे कमेंट में,’नज़र न लगे’.

 

ये भी पढ़ें :-

Bollywood Film : शादी के बाद बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी Vickat की जोड़ी, 100 करोड़ी फिल्म हाथ लगी
Big Incident in Unnao : उन्नाव जिले में गिरी दीवार, भाई और बहन की मौत

 

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement