नई दिल्ली : भाग्य लक्ष्मी सीरियल (Bhagya Lakshmi Serial) में एक नया मोड़ आया है। जहाँ पर लक्ष्मी की बहन शालू का किडनैप हो गया है। किडनैपर्स ने लक्ष्मी को फ़ोन करके 50 लाख रूपये की मांग की है। ऐसे मुश्किल समय में क्या ऋषि लक्ष्मी की मदद करेगा।
भाग्य लक्ष्मी सीरियल में जहाँ एक तरफ होली के जश्न में हर कोई डूबा था, वहीँ शालू को किडनैप करने की साज़िश रची जा रही थी. दूसरी तरफ मलिश्का ऋषि के मन से लक्ष्मी को निकालने का प्लान बनाती है। तो ऋषि की बुआ मलिश्का से कहती है कि ऋषि के फ़ोन से लक्ष्मी का नंबर ब्लॉक कर देते है.
ऐसे में जब भी लक्ष्मी ऋषि को कॉल करेगी तो कॉल नहीं लगेगी। लेकिन बाद में मलिश्का सोचने लगती है कि ऋषि तो फ़ोन लक्ष्मी को कर सकता है। तो ऐसे में दोनों के फ़ोन से नंबर एक दूसरे का ब्लॉक कर देते है। जिससे दोनों आपस में बात ना कर सके।
ऋषि ने लक्ष्मी को फ़ोन कर के घर पर डिनर के लिए बुलाता है. बता दे कि यह भी मलिश्का के प्लान का हिस्सा है। जहाँ लक्ष्मी ऋषि के घर आएगी। तब उस दौरान लक्ष्मी के फ़ोन से ऋषि का नम्बर ब्लॉक कर देंगे।
जैसा मलिश्का सोचती है ठीक उसके प्लान के मुताबिक होता है। लक्ष्मी अपनी बहनों के साथ ओबरॉय मेंशन आ जाती है। और मलिश्का ने दोनों के फोन से एक दूसरे का नम्बर ब्लॉक कर देती है।
शालू को किडनैप बलविंदर करता है। बलविंदर लक्ष्मी को पसंद करता है। और उससे अपना बदला लेने के लिए लक्ष्मी की बहन शालू का किडनैप कर लेता है.
इस किडनैपिंग में उसका साथ लक्ष्मी की चाची राणो भी बलविंदर का साथ देती है। राणो पैसे के लिए बलविंदर का साथ देती है. और बलविंदर शालू का किडनैप सिर्फ इसलिए करता है ताकि वो लक्ष्मी को पा सके।
बलविंदर ने लक्ष्मी को शालू को छोड़ने के बदले 50 लाख रूपये की मांग की। लक्ष्मी अपनी बहन को बचाने के लिए मेंशन ओबरॉय जाती है। जहाँ पर नीलम (लक्ष्मी की सास) से कहती है कि उसे 50 लाख रूपये चाहिए अपनी बहन की जान बचानी है। क्योंकि शालू को किसी ने किडनैप कर लिया। और किडनैपर्स ने 50 लाख रूपये की मांग की है।
लक्ष्मी को घर धक्के मार के निकाल देते है। उसी समय ऋषि वहां आ जाता है। और कहता है मैं (ऋषि) तुम्हारी (लक्ष्मी) मदद करूंगा। सीरियल में आगे देखना काफी दिलचस्प रहेगा जब ऋषि अपने परिवार के खिलाफ जाकर लक्ष्मी की मदद करेगा।
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला…
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…