Advertisement

Bhagya Lakshmi Serial : लक्ष्मी की बहन शालू हुई किडनैप, क्या ऋषि लक्ष्मी की मदद करेगा ?

Bhagya Lakshmi Serial नई दिल्ली : भाग्य लक्ष्मी सीरियल (Bhagya Lakshmi Serial) में एक नया मोड़ आया है। जहाँ पर लक्ष्मी की बहन शालू का किडनैप हो गया है। किडनैपर्स ने लक्ष्मी को फ़ोन करके 50 लाख रूपये की मांग की है। ऐसे मुश्किल समय में क्या ऋषि लक्ष्मी की मदद करेगा। मलिश्का ने किया […]

Advertisement
Bhagya Lakshmi Serial : लक्ष्मी की बहन शालू हुई किडनैप, क्या ऋषि लक्ष्मी की मदद करेगा ?
  • March 23, 2022 9:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Bhagya Lakshmi Serial

नई दिल्ली : भाग्य लक्ष्मी सीरियल (Bhagya Lakshmi Serial) में एक नया मोड़ आया है। जहाँ पर लक्ष्मी की बहन शालू का किडनैप हो गया है। किडनैपर्स ने लक्ष्मी को फ़ोन करके 50 लाख रूपये की मांग की है। ऐसे मुश्किल समय में क्या ऋषि लक्ष्मी की मदद करेगा।

मलिश्का ने किया नंबर ब्लॉक

भाग्य लक्ष्मी सीरियल में जहाँ एक तरफ होली के जश्न में हर कोई डूबा था, वहीँ शालू को किडनैप करने की साज़िश रची जा रही थी. दूसरी तरफ मलिश्का ऋषि के मन से लक्ष्मी को निकालने का प्लान बनाती है। तो ऋषि की बुआ मलिश्का से कहती है कि ऋषि के फ़ोन से लक्ष्मी का नंबर ब्लॉक कर देते है.

ऐसे में जब भी लक्ष्मी ऋषि को कॉल करेगी तो कॉल नहीं लगेगी। लेकिन बाद में मलिश्का सोचने लगती है कि ऋषि तो फ़ोन लक्ष्मी को कर सकता है। तो ऐसे में दोनों के फ़ोन से नंबर एक दूसरे का ब्लॉक कर देते है। जिससे दोनों आपस में बात ना कर सके।

लक्ष्मी ओबरॉय मेंशन गई

ऋषि ने लक्ष्मी को फ़ोन कर के घर पर डिनर के लिए बुलाता है. बता दे कि यह भी मलिश्का के प्लान का हिस्सा है। जहाँ लक्ष्मी ऋषि के घर आएगी। तब उस दौरान लक्ष्मी के फ़ोन से ऋषि का नम्बर ब्लॉक कर देंगे।

जैसा मलिश्का सोचती है ठीक उसके प्लान के मुताबिक होता है। लक्ष्मी अपनी बहनों के साथ ओबरॉय मेंशन आ जाती है। और मलिश्का ने दोनों के फोन से एक दूसरे का नम्बर ब्लॉक कर देती है।

किडनैपर्स ने की पैसे की मांग

शालू को किडनैप बलविंदर करता है। बलविंदर लक्ष्मी को पसंद करता है। और उससे अपना बदला लेने के लिए लक्ष्मी की बहन शालू का किडनैप कर लेता है.

इस किडनैपिंग में उसका साथ लक्ष्मी की चाची राणो भी बलविंदर का साथ देती है। राणो पैसे के लिए बलविंदर का साथ देती है. और बलविंदर शालू का किडनैप सिर्फ इसलिए करता है ताकि वो लक्ष्मी को पा सके।

क्या ऋषि अपनी माँ खिलाफ जाएगा

बलविंदर ने लक्ष्मी को शालू को छोड़ने के बदले 50 लाख रूपये की मांग की। लक्ष्मी अपनी बहन को बचाने के लिए मेंशन ओबरॉय जाती है। जहाँ पर नीलम (लक्ष्मी की सास) से कहती है कि उसे 50 लाख रूपये चाहिए अपनी बहन की जान बचानी है। क्योंकि शालू को किसी ने किडनैप कर लिया। और किडनैपर्स ने 50 लाख रूपये की मांग की है।

लक्ष्मी को घर धक्के मार के निकाल देते है। उसी समय ऋषि वहां आ जाता है। और कहता है मैं (ऋषि) तुम्हारी (लक्ष्मी) मदद करूंगा। सीरियल में आगे देखना काफी दिलचस्प रहेगा जब ऋषि अपने परिवार के खिलाफ जाकर लक्ष्मी की मदद करेगा।

यह भी पढ़ें :

Monalisa Viral Photo: मोनालिसा ने शेयर की नाईट सूट में बैडरूम की तस्वीरें, फैंस दिल हार बैठे

Community Radio Station Of Lucknow Medical College : लखनऊ मेडिकल कालेज के कम्युनिटी रेडियो स्टेशन की धूम, दो दिन में 150 से ज्यादा लोगों ने गूंज ऐप को डाउनलोड़ किया

 

Advertisement