Bhabhiji Ghar Par Hain नई दिल्ली, Bhabhiji Ghar Par Hain टेलीविज़न के लोकप्रिय शो भबजी जी घर पर हैं में अनीता भाभी का किरदार दर्शक खूब पसंद करते हैं. जहां अनीता भाभी के रोले में पहले सौम्य टंडन नज़र आयी थी जिसमें मेकर्स ने नेहा पेंडसे को ये रोल दे दिया था. अब ख़बरों की […]
नई दिल्ली, Bhabhiji Ghar Par Hain टेलीविज़न के लोकप्रिय शो भबजी जी घर पर हैं में अनीता भाभी का किरदार दर्शक खूब पसंद करते हैं. जहां अनीता भाभी के रोले में पहले सौम्य टंडन नज़र आयी थी जिसमें मेकर्स ने नेहा पेंडसे को ये रोल दे दिया था. अब ख़बरों की माने तो एक बार फिर इस रोल में बदलाव देखने को मिल रहा है.
अनीता भाभी का किरदार ‘भाभी जी घर पर हैं’ शो के लिए मुख्य किरदारों में से एक हैं. शो भाभी की थीम पर बेस्ड है. जहां अनीता के रोल में दर्शक अब तक दो अदाकाराओं को देख चुके हैं. अब एक बार फिर दर्शकों की प्यारी ‘गोरी मेम’ बदलने जा रही हैं. ख़बरों की माने तो आखरी अनीता भाभी नेहा पेंडसे ने भी अब शो छोड़ दिया है. जिसके बाद से मेकर्स नयी अनीता भाभी की तलाश में हैं. अब जो नाम आगे आ रहा है उसे सुन कर आपके भी होश उड़ जाएंगे.
शो को लेकर आये नए अपडेट की मानें तो, अब अनीता भाभी के लिए जो नया नाम सामने आया है वो ‘फ्लोरा सैनी’ का है. ख़बरों की माने तो फ़्लोरा को अभी बस इस किरदार के लिए अप्रोच किया गया है. हालाँकि अभी उनकी क्या प्रतिक्रिया है इसपर कोई खबर सामने नहीं आयी है. न ही मेकर्स की चॉइस की फाइनलाइज़ेशन पर कोई बात बताई जा रही है. आपको बताते चलें की नेहा पेंडसे ने ये शो केवल एक साल के कॉन्ट्रैक्ट पर ही साइन किया था. जिसके बाद अब उनका ये पीरियड खत्म होने पर उन्होनें भी ये शो छोड़ दिया है.
शो की पुराणी अनीता भाभियों से अलग फ़्लोरा सैनी की बात करें तो इन्होने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1990 में तेलुगु फिल्म ‘प्रेमा कोसम’ में नज़र आयी थीं. इसके बाद इन्हें कई हिंदी फिल्मों में भी देखा गया. वह गन्दी बात सीजन 2 में भी नज़र आ चुकी हैं. अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने कई कन्नड़ फिल्में भी की है. अभिनेत्री सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर