Advertisement

Bhabhi Ji Ghar Par hain: “भाभी जी घर पर है” में जल्द आने वाली हैं नई गोरी मेम, आएगा ये ट्विस्ट

Bhabhi Ji Ghar Par hain मुंबई, नई अनीता भाभी (Vidisha Srivastava) अपने स्टाइल और नजाकत से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, और बहुत जल्द ये आपको आपके टेलेविज़न्स स्क्रीन पर देखने को मिलेंगी. कल यानी 22 मार्च, 2022 से टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव यानी ‘भाबीजी घर पर […]

Advertisement
Bhabhi Ji Ghar Par hain: “भाभी जी घर पर है” में जल्द आने वाली हैं नई गोरी मेम, आएगा ये ट्विस्ट
  • March 21, 2022 8:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Bhabhi Ji Ghar Par hain

मुंबई, नई अनीता भाभी (Vidisha Srivastava) अपने स्टाइल और नजाकत से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, और बहुत जल्द ये आपको आपके टेलेविज़न्स स्क्रीन पर देखने को मिलेंगी. कल यानी 22 मार्च, 2022 से टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव यानी ‘भाबीजी घर पर हैं‘ (Bhabhi Ji Ghar Par Hain) की नई अनीता भाभी शो में अपना शानदार जलवा कर कातिलाना अदाएं बिखेरती नज़र आएंगी.

इस ट्विस्ट के साथ आएंगी अनीता भाभी

विदिशा यानि की नई अनीता भाभी, ड्रामा और सस्पेंस के छींटों के साथ दर्शकों के दिलों को कई चमकीले रंगों से रंगने आ रही हैं. यानी सही मायनों में ‘भाभी जी घर पर है’ में कल से होली की शुरुआत होगी, और इसी होली के जश्न में कई ट्विस्ट्स एंड टर्न्स के साथ अनीता भाभी की एंट्री होगी.

अपने रोल को लेकर विदिशा उर्फ़ गोरी मेम कहती हैं कि, ‘‘मैं अनीता भाभी का मशहूर किरदार निभाने के लिए बहुत उत्साहित हूँ, अब तक सबके साथ शूटिंग का अनुभव काफी कमाल का रहा है. दरअसल, होली मेरे पसंदीदा त्यौहारों में से एक है और शो में सेलिब्रेट हो रहे रंगों के इस त्यौहार से बेहतर अनीता भाभी की एंट्री का कोई और ट्रैक या कोई और बेहतर समय नहीं हो सकता. मुझे अपने इस नए रोल के लिए दर्शकों की राय का बेसब्री से इंतजार है. मुझे अपने इस रोल के लिए इंडस्ट्री, परिवार के लोगों और दोस्तों से काफी अच्छे मैसेज मिल रहे हैं. उम्मीद है मैं इस रोल के साथ न्याय कर पाऊं.”

विदिशा ने आगे कहा कि वो अपने इस नए रोल को लेकर थोड़ी नर्वस भी हैं कि दर्शकों को ये रोल पसंद आएगा या नहीं. अब दर्शकों को नई अनीता भाभी कितनी पसंद आती हैं ये तो कल ही पता चलेगा.

 

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बदलाव, ये है नई तारीख!

Advertisement