नई दिल्ली, Bhabhi Ji Ghar Par Hain कॉमेडी शो भाभी जी घर पर है में एक बार फिर नई अनीता भाभी की एंट्री होने जा रही है. इस बात पर से भी अब पर्दा उठ चुका है की आखिर कौन नेहा पेंडसे को रिप्लेस कर इस बार अनीता भाभी बनेंगी.
काशीबाई बाजीराव बल्लाल शो में आने वाली विदिशा श्रीवास्तव अब बहु चर्चित शो भाभी जी घर पर है में आने वाली हैं. अब उनका नाम सामने आ चुका है. जिसकी पुष्टि उन्होंने खुद अपने एक इंटरव्यू में की है. बतौर विदिशा ये उनके लिए काफी बड़ा ब्रेक है. उन्होंने भी कई लड़कियों की तरह इस रोल के लिए ऑडिशन दिया था पर रातों रात उनकी किस्मत चमक गयी. आगे बताती हैं, वह खुद को इस रोल के लिए परफेक्ट मानती हैं. लुक्स और एक्टिंग दोनों ही तरह से.
विदिशा ने अपने इस इंटरव्यू में बताया की उन्होंने अनीता भाभी के रोल में सौम्य टंडन और नेहा पेंडसे दोनों अभिनेत्रियों को देखा है. पर वह इस किरदार को अपने तरीके से निभाएंगी. वह बताती हैं, ये कॉमेडी में मेरा डेब्यू है और किसी फेमस शो में भी मुझे डर नहीं लग रहा है. मैं बिना किसी दबाव के ये किरदार निभाऊंगी और अपना बेस्ट दूंगी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री विदिशा कई साउथ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. साथ ही हिंदी धारावाहिक से उनका लम्बे समय से ताल्लुक रहा है. पर इस जॉनर में उन्हें काम करते देखना काफी मज़ेदार होने वाला है.
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…