Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बियॉन्ड द क्लाउड्स का दूसरा ट्रेलर रिलीज, ईशान खट्टर ने अपने दमदार अभिनय की दिखाई झलक

बियॉन्ड द क्लाउड्स का दूसरा ट्रेलर रिलीज, ईशान खट्टर ने अपने दमदार अभिनय की दिखाई झलक

शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर की डेब्यू फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स का नया ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म का म्यूजिक एकेडमी अवॉर्ड विनर ए.आर.रहमान ने किया है. फिल्म 20 अप्रैल को रिलीज हो रही है. पहले ट्रेलर ने दर्शकों को काफी इंप्रेस किया है.

Advertisement
  • March 26, 2018 2:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. अपने पहले ट्रेलर के साथ प्रभावित करने के बाद, ईशान खट्टर और मालविका मोहनन स्टारर बियॉन्ड द क्लाउड्स के निर्माता ने फिल्म का दूसरा प्रोमो रिलीज कर दिया है. इस ट्रेलर को देखने के बाद कहना होगा ईशान की डेब्यू फिल्म देखने के लिए फैंस के बीच उत्साह बढ़ गया है. नए ट्रेलर में आमिर (ईशान) और उसकी बहन तारा (मालवीका) के जीवन मुंबई में कैसे अपने सपनो को जीते हैं और उन्हें पूरा करते हैं के बीच संघर्ष दिखाया गया है. ट्रेलर में ट्विस्ट तब आता है जब तारा सलाखों के पीछे कैद हो जाती है. फिल्म का पहला ट्रेलर काफी इमोशनल और पेचीदा दिखता है, यह रिश्तों की प्रकृति को भी दिखाता है. दूसरे ट्रेलर के बारे में बात करते हुए, ज़ी स्टूडियोज के बिजनेस हेड सुजय कुट्टी कहते हैं, “मजीदी की फिल्म का आधार इंसानी रिश्ते, भावनाएं और परिवार के इर्द-गिर्द होती है.

‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ के साथ, उन्होंने यह विश्वास दिखाया कि इस रिश्ते का बंधन खून से नहीं, बल्कि प्यार से हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में दो नए प्रतिभाशाली अभिनेता, ईशान और मालवीका पेश करने पर गर्व है.” नम: पिक्चर्स के निर्माता शेयरेन मंत्री केडिया ने कहा, “अपने पहले ट्रेलर को मिले सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद हम सभी को ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ की दुनिया को करीब से देखने के लिए उत्साहित हैं. फिल्म का संगीत अकादमी पुरस्कार विजेता एआर रहमान ने दिया है जबकि डायलॉग्स विशाल भारद्वाज ने लिखे हैं. फिल्म में गौतम घोष, जी.वी. शारदा, धवानी राजेश और अमृता ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. फिल्म 20 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.

 

करण जौहर ने लगाया फिल्म धड़क के सेट पर मोबाइल फोन पर बैन, जाह्नवी और ईशान हुए हैरान

धड़क के सेट से जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर का क्यूट वीडियो आया सामने, सोशल मीडिया पर लग गई देखने वालों की लाइन

Tags

Advertisement