Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Beyonce In Isha Ambani Anand Piramal Wedding: ईशा अंबानी- आनंद पीरामल के संगीत की रात ग्लोबल सेंसेशन बियोंसे के नाम, लाइव शो से लगाई स्टेज पर आग

Beyonce In Isha Ambani Anand Piramal Wedding: ईशा अंबानी- आनंद पीरामल के संगीत की रात ग्लोबल सेंसेशन बियोंसे के नाम, लाइव शो से लगाई स्टेज पर आग

Beyonce In Isha Ambani Anand Piramal Wedding: ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के संगीत सेरेमनी की शाम रही इंटरनैशनल स्टार सिंगर बियोंसे के नाम. बॉलीवुड सितारों की दमदार डांस परफॉर्मेंस के बाद बियोंसे ने अपनी लाइव परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगाई. किलर डांस मूव्स और अपने हिट गानों पर परफॉर्म करती बियोंसे ने सभी सितारों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

Advertisement
Queen B Beyonce slays at IshaAmbani - AnandPiramal’s sangeet with her sizzling performance!
  • December 10, 2018 1:20 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी बेटी ईशा अंबानी की शादी को भव्य तरीके से सेलिब्रेट करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे है. पूरे बॉलीवुड को इकट्ठा कर ईशा अंबानी की शादी की रौनक बढ़ाने इंटरनैशनल स्टार्स को भी उदयपुर आने का न्योता दिया गया है. उनमें से एक हैं ग्लोबल सेंसेशन स्टार बियोंसे. अपने गानों, सिजलिंग डांस मूव्स और अपने हॉट लुक्स से धूम मचाने वाली स्टार सिंगर बियोंसे पहली बार उदयपुर पहुंची है.

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के शादी के जश्न में शामिल होने बियोंसे ने संगीत सेरेमनी में अपनी तूफानी लाइव परफॉर्मेंस से उदयपुर को ही रंगीन बना दिया है. स्टेज पर आग लगाती स्टार सिंगर बियोंसे अपने जादुई आवाज से बॉलीवुड सितारों को मंत्रमुग्ध कर रही है. बल्कि अपने किलर डांस मूव्स से भी स्टेज पर आग लगाने का काम कर रही है. सिजलिंग गोल्डन शॉर्ट ड्रेस, खुले लंबे बाल और हाथों में माइक थामे ग्लोबल सेंसेशन बियोंसे की इस लाइव परफॉर्मेंस में उनकी डांस टीम ने भी उनका खूब साथ दिया.

स्टेज पर अपने सेक्सी हॉट डांस मूव्स से गदर मचाती स्टार बेयोंसे इंडिया में पहली बार अपना लाइव परफॉर्मेंस भी दे रही है. और अपने पहले ही लाइव स्टेज शो से उन्होंने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. उनके सिजलिंग डांस वीडियो तो वायरल हो ही गए है साथ ही डांस शो के दौरान उनकी हॉट फोटो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बता दें, इंटरनैशनल स्टार और ग्लोबल सेंसेशन बियोंसे सोमवार सुबह वापस अपने देश लौट जाएंगी.

Isha Ambani Anand Piramal Pre Wedding: ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के संगीत में ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने तेरे बिना गाने पर किया रोमांटिक डांस, देखें वीडियो

Isha Ambani Anand Piramal Wedding: ईशा अंबानी- आनंद पीरामल के संगीत में बोले चूड़िया पर करण जौहर ने जमकर थिरकाए अपने कदम

https://www.youtube.com/watch?v=My9OK3jPrL4

Tags

Advertisement