‘मुझमें और वेश्या में’…धर्म के नाम पर सौंपना पड़ा जिस्म, पिता संग हुआ था हलाला, इस एक्ट्रेस का छलका दर्द

नई दिल्ली: एक्ट्रेस मीना कुमारी का जन्म 1 अगस्त 1933 को मुंबई में हुआ था. जब वह 19 साल की थीं, तब उन्होंने फिल्म निर्माता कमाल अमरोही से शादी की. हालांकि बाद में दोनों का तलाक हो गया. कमाल से शादी के बाद एक्ट्रेस को तीन तलाक का दर्द झेलना पड़ा और दोबारा शादी के […]

Advertisement
‘मुझमें और वेश्या में’…धर्म के नाम पर सौंपना पड़ा जिस्म, पिता संग हुआ था हलाला, इस एक्ट्रेस का छलका दर्द

Aprajita Anand

  • September 15, 2024 12:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: एक्ट्रेस मीना कुमारी का जन्म 1 अगस्त 1933 को मुंबई में हुआ था. जब वह 19 साल की थीं, तब उन्होंने फिल्म निर्माता कमाल अमरोही से शादी की. हालांकि बाद में दोनों का तलाक हो गया. कमाल से शादी के बाद एक्ट्रेस को तीन तलाक का दर्द झेलना पड़ा और दोबारा शादी के लिए हलाला का कभी न भूलने वाला दर्द सहना पड़ा.

मीना कुमारी को हलाला…

मीना कुमारी एक समय हिंदी सिनेमा की शीर्ष अभिनेत्रियों में शामिल थी. उन्होंने कम उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया और जल्द ही काफी मशहूर हो गईं. एक्ट्रेस की कम उम्र में ही शादी हो गई थी और कम उम्र में ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. मीना कुमारी का जन्म एक Muslim परिवार में हुआ था. उनका असली नाम महज़बीन बानो था. उनकी शादी फिल्म निर्माता कमाल अमरोही से हुई थी. हालांकि बाद में दोनों का तलाक हो गया. लेकिन फिर दोनों ने दोबारा शादी कर ली. लेकिन इससे पहले मीना कुमारी को हलाला से गुजरना पड़ा था. उन्होंने कहा था कि धर्म के नाम पर मुझे अपना शरीर सौंपना होगा. मीना की शादी एक मशहूर अभिनेत्री के पिता से हुई थी.

मुस्लिम धर्म के मुताबिक-

तलाक के बाद मीना और कमाल फिर एक-दूसरे के करीब आए। दोनों ने दोबारा शादी कर ली थी. लेकिन मुस्लिम धर्म के मुताबिक इससे पहले मीना को हलाला के साथ रात गुजारना पड़ा था. हलाला में वापस उसी व्यक्ति से शादी करने के लिए महिला को पहले किसी दूसरे व्यक्ति से शादी करनी होती है और फिर उससे तलाक लेने के बाद ही वह अपने ex पति से शादी कर सकती है. मीना कुमारी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. उन्होंने पहली शादी अभिनेत्री जीनत अमान के पिता अमान उल्लाह खान से की थी. उनके साथ रिश्ते बनाएं. उसे तलाक दे दिया और फिर कमल से दूसरी शादी कर ली.

मीना ने कहा था-

हलाला के बाद मीना दर्द से बेहाल थी. उन्होंने कहा कि मुझमें और एक वेश्या में क्या अंतर है? इस बात का जिक्र एक्ट्रेस की बायोग्राफी में भी है जिसमें लिखा है, ‘यह कैसी जिंदगी है कि मुझे धर्म के नाम पर अपना शरीर सौंपना पड़ा. अगर मेरे साथ ऐसा होता है तो मुझमें और एक वेश्या में क्या फर्क रह जाएगा. आपको बता दें कि मीना की 1972 में महज 39 साल की उम्र में मौत हो गई थी।

Also read…

मेरठ हादसे में मरने वालों की संख्या 9 हुई, हाहाकार

Advertisement