नई दिल्ली : टीवी की दुनिया की मशूहर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 4 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाएंगी. बहुत सारे बेहतरीन सीरियल देने वाली श्वेता तिवारी ने अपनी असली पहचान कसौटी जिंदगी से बनाई. श्वेता तिवारी शो में प्रेरणा का किरदार निभाकर घर-घर में चर्चा में आ गई थीं. प्रोफेशनली के साथ-साथ श्वेता तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है.
श्वेता तिवारी ने पहली शादी राजा चौधरी से 1998 में की थी. राजा चौधरी से श्वेता के एक बेटी है. जिसका नाम पलक है. पलक आज की तारीख में एक्टिंग की दुनिया में आ गई हैं और सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. वहीं श्वेता तिवारी का राजा चौधरी से रिश्ता 2007 में टूट गया था. फिर दोनों ने तलाक ले लिया श्वेता ने राजा चौधरी पर मारपीट और घरेलू हिंसा के आरोप भी लगाए थे.
श्वेता तिवारी ने दूसरी शादी अभिनेता अभिनव कोहली से की. शादी से पहले दोनों ने करीब 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. अभिनव से उन्हें एक बेटा हुआ है. जिसका नाम रेयांश कोहली है, लेकिन जल्द ही दोनों के रिश्तों के बीच दरार आ गई. 2019 में अभिनव पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए श्वेता तिवारी ने शिकायत की और उनसे तलाक ले लिया.
श्वेता तिवारी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अपनी जिंदगी में अपने पार्टनर से कई बार धोखे मिल चुके है. अब वह इससे डील करना सीख गई हैं. श्वेता ने आगे कहा था. जब आपको कोई पहली बार चीट करता है तो आपको बहुत बुरा लगता है. आप रोते हैं. फिर सोचते है आखिर भगवान ने मेरे साथ ऐसा क्यों. आप सब कुछ ठीक करने की कोशिश करते हैं. लेकिन अब मैंने सीख लिया कि इसे अपने ऊपर हावी नहीं होने देना . अब मुझे कोई हर्ट करता है तो मैं सिंपली उससे डिटैच हो जाती हूं.
ये भी पढ़े:
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…