नई दिल्ली : आज कल फिल्में देखने के लिए लोग सिनेमा घरों का कम ही रूख करते हैं. व्यस्त जीवन में लोग अधिक से अधिक समय की बचत चाहते हैं. ऐसे में एंटरटेनमेंट का नजरिया भी बदल गया है. आज के समय में ओटीटी को अधिक पसंद किया जा रहा है. एक सच्चाई ये भी है कि लुभावने दिखने वाले ये ओटीटी प्लैटफॉर्म्स काफी महंगे भी होते हैं. लेकिन इसका समाधान भी आपके फ़ोन में ही है. आप यूट्यूब पर फ्री में ड्रामे से लेकर सस्पेंस देख सकते हैं वो भी कम समय के अंदर ही. आज हम आपको उन शॉर्ट मूवीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो युट्यूब पर हैं और कमाल की हैं.
फिल्म में आपको टिस्का चोपड़ा का बेहतरीन अभिनय देखने को मिलेगा जो कमाल की स्टोरी और डायरेक्शन के साथ है. ये शॉर्ट फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी. फिल्म एक मिडिल क्लास महिला की कहानी को दिखाती है जिसके पति का पड़ोस की औरतों से अफेयर है. इस फिल्म का क्लाइमेक्स भी कमाल का है जिसे हम बता कर आपका मज़ा किरकिरा नहीं करेंगे। तो जाइए खुद ही इस फिल्म का मज़ा लीजिये.
बॉलीवुड की अच्छी अभिनेत्रियों में से एक तापसी पन्नू की फिल्म नीतिशास्त्र तो आपको देखनी ही चाहिए। 20 मिनट की फिल्म में जबरदस्त सस्पेंस और कमाल का ड्रामा देखने को मिलने वाला है. इस फिल्म की परफॉरमेंस के लिए तापसी को अवार्ड भी दिया गया था. तो देर किस बात की ये फिल्म मिस मत कीजिये.
यह एक शॉर्ट साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है जिसमें आपको मनोज वाजपेयी, राधिका आप्टे, नेहा शर्मा और मनु ऋषि की कमाल की एक्टिंग देखने को मिलेगी. फिल्म 18 मिनट की है जिसका क्लाइमेक्स आपको भी झकझोर कर रख देता है.
15 मिनट की ये फिल्म माँ और बेटे की कहानी को दिखाती है. बेटे को नया बैग चाहिए जिसके इर्द-गिर्द सारी कहानी घूमती है.
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…