September 30, 2024
  • होम
  • मनोरंजन
  • जरूर देखें : Dada Saheb Falke से सम्मानित हुईं Asha Parekh की ये 5 बेस्ट फिल्में
जरूर देखें : Dada Saheb Falke से सम्मानित हुईं Asha Parekh की ये 5 बेस्ट फिल्में

जरूर देखें : Dada Saheb Falke से सम्मानित हुईं Asha Parekh की ये 5 बेस्ट फिल्में

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : September 27, 2022, 4:34 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली : हिंदी सिनेमा के गोल्डन दौर में सर्वश्रेष्ठ अदाकारों में गिनी जाने वाली आशा पारेख को हिंदी फिल्म जगत का सबसे बड़ा पुरस्कार दादा साहेब फाल्के दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऐलान किया है कि आने वाली 30 सितंबर को आशा पारेख को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

95 से अधिक फिल्में

गुजरे जमाने की अभिनेत्री आशा पारेख का फिल्मी सफर यूं तो बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू हुआ लेकिन उन्होंने अपने समय में हिंदी फिल्म जगत को ऐसे-ऐसे मास्टरपीस दिए हैं जिसे दुनिया हमेशा याद रखेगी. बता दें, उन्होंने अपने करियर में 95 से अधिक फिल्में दी हैं. उनेक सफर की शुरुआत 1952 में आई फिल्म “आसमान” से एक बाल कलाकार के रूप में हुई थी.

उस समय उनकी उम्र महज 10 साल की थी. इसके बाद उन्होंने सिनेमा के जादू को अपनी अदायगी में कायम रखते हुए ऐसी फिल्मों का उपहार सौंपा जिसे सदियों तक देखा जाएगा. आज हम उनकी ऐसी पांच प्रसिद्द फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी मस्ट वॉच लिस्ट में होनी ही चाहिए.

कटी पतंग

साल 1970 में आई कटी पतंग के गाने आप आज तक गुनगुनाते होंगे. इस फिल्म में उनके साथ हिंदी जगत के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना दिखाई दिए थे. ये फिल्म उस समय से काफी आगे बताई जाती है. आपको भी एक बार तो ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए.

जब प्यार किसी से होता है

देवानंद का खुमार तो आज तक लोगों के दिलों पर है और जब उनके चार्म में आशा पारीख जी के ग्लैमर का साथ मिल जाए तो पर्दे पर जादू होना तय है. जो साल 1961 में आई फिल्म जब प्यार किसी से होता है में बखूबी दिखता है.

मेरा गाओ मेरा देश

1971 में आई ये फिल्म भी आपको काफी पसंद आएगी. हालांकि ये फिल्म उस समय के हिसाब से बनाई गई है लेकिन इसमें आशा पारेख जी के किरदार ने खूब वाहवाही बटोरी थी.

आए दिन बहार के

1966 में आई यह फिल्म भी काफी बड़ी हिट साबित हुई थी. इसे देखते समय आप उसी सुनहरे दौर को याद करेंगे. इस फिल्म को भी आप एक बार जरूर देखें.

मैं तुलसी तेरे आंगन की

फिल्म काफी दिलचस्प और भारतीय संस्कृति से जुडी हुई है. फिल्म में आपको ड्रामा के साथ-साथ अच्छा ख़ासा एंटरटेनमेंट भी मिलेगा. फिल्म साल 1978 में आई थी जो उस समय की बड़ी हिट साबित हुई थी.

 

‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन