देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को एम्स अस्पताल में लंबी बीमार के बाद निधन हो गया. एम्स में उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. इसी बीच एक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है जिसमें यश चोपड़ा के साथ अटल जी एक म्यूजिक वीडियो में बतौर एक्टर काम करने के लिए अपनी सहमति जताते नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को निधन हो गया. उन्हें एम्स में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. पिछले 24 घंटों से उनकी हालत में कोई सुधार नहीं आ रहा था. हर कोई उनकी सलामती की दुआ मांग रहा था. देश के कोने कोने में उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए हवन पूजा पाठ किया जा रहा था. एम्स की तरफ से जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में घोषणा कर दी गई कि अटल बिहारी वाजपेयी नहीं रहे. इन सब के बीच अटल बिहारी वाजपेयी और यश राज चोपड़ा की एक फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है जिसमें वो अटल जी को अपने म्यूजिक वीडियो के लिए साइन करते नजर आ रहे हैं.
यश राज चोपड़ा ने अपने म्यूजिक वीडियो क्या खोया क्या पाया में अटल जी को साइन किया था. सारेगामा द्वारा रिलीज किए गए संवेदना एलबम में अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं का कलेक्शन लिया गया था जिसे गजल सम्राट जगजीत सिंह ने अपनी आवाज दी थी. इस म्यूजिक वीडियो का निर्देशन खुद यशराज चोपड़ा ने किया था और इसमें अटल बिहारी बाजपेयी के अलावा शाहरुख खान भी नजर आए. दिल्ली के शिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में 10 फरवरी 2002 को इस म्यूजिक वीडियो की पहली कॉपी अटल बिहारी वाजपेयी को दी गई थी. बता दें इस म्यूजिक एलबम में अटल जी की जितनी भी कविता ली गई थी उसमें एमरजेंसी के दौरान का जिक्र था.
इस म्यूजिक एलबम में बतौर एक्टर काम करने को लेकर अटल जी ने कहा था, यश चोपड़ा अचानक मेरे कमरे में आए और उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अपको अपने म्यूजिक एल्बम में साइन करना चाहता हूं. इस पर मैंने कहा मैं खुद को आपने हाथ में सौंपने को तैयार हूं. मैं वो करूंगा जो आपका निर्देश होगा. मैं हमेशा उनके काम से प्रभावित रहा हूं.’
https://www.youtube.com/watch?time_continue=290&v=1sTeazC0x98