Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जेनिफर विंगेट ने किया अन्न का अपमान तो ट्रॉल्स ने कहा- मैडम यह गोबर नहीं

जेनिफर विंगेट ने किया अन्न का अपमान तो ट्रॉल्स ने कहा- मैडम यह गोबर नहीं

टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग और क्यूटनेस के लिए जानी जाती हैं. लेकिन जेनिफर को इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रॉल किया जा रहा है, दरअसल कुछ समय पहले जेनिफर ने सोशल मीडिया पोस्ट डाला था, जिसमें उन्होंने आटा गूंथने को गंदा बताया है. ऐसा करने के लिए जेनिफर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement
Jennifer Winget Hot and Sexy Photos: 25 hot sexy and beautiful photos of Jennifer Winget
  • June 12, 2018 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग और क्यूटनेस के लिए जानी जाती हैं. लेकिन जेनिफर को इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रॉल किया जा रहा है, दरअसल कुछ समय पहले जेनिफर ने सोशल मीडिया पोस्ट डाला था, जिसमें उन्होंने आटा गूंथने को गंदा बताया है. ऐसा करने के लिए जेनिफर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. उनकी यह फोटो सीरियल बेपनाह के सेट की ही है. फोटो में जेनिफर बहुत ही खूबसूरत लग रही है लेकिन उनका लिखा कैप्शन सोशल मीडिया पर पसंद बिलकुल भी पसंद नहीं किया जा रहा है.

फोटो को शेयर करते हुए जेनिफर ने लिखा- इसे जेबों में हाथ डालकर नहीं किया जा सकता. कई बार आपको अपना काम पूरा करने के लिए हाथ गंदे करने पड़ते हैं. फोटो शेयर करने के बाद ही यूजर ने जेनिफर की फोटो पर कमेंट करने शुरू कर दिए एक यूजर्स ने लिखा कि उन्हें खाने के लिए ‘गंदे’ शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. वहीं एक यूजर ने कहा कि रोटी बनाना और उस रोटी पर घी लगना गंदा काम नहीं होता है, एक यूजर ने लिखा- डर्टी हैंड्स का क्या मतलब है? कौन सा गोबर में हाथ डाल कर बैठी हो.

वहीं जेनिफर के कुछ फैन्स बोल रहे है कि एक्ट्रेस ने सिर्फ एक फ्रेज का इस्तेमाल किया है लेकिन गुस्साए लोगों ने निगेटिव कमेंट करना जारी रखा. लोगों का मुख्य विरोध इसी बात पर था कि जेनिफर ने खाना बनाने के काम को गंदा कहा. एक यूजर ने लिखा जिस खाने के लिए मेहनत करती हो उस खाने की इज्जत करना सीखो.

https://www.instagram.com/p/BjrLKQclTCx/?taken-by=jenniferwinget1

सलमान खान की फिल्मरेस 3 ने रिलीज से पहले ही आमिर खान की फिल्म दंगलको इस मामले में दी मात

रेस 3 की रिलीज से पहले सलमान खान की दबंग 3 की कहानी का हुआ ऐलान !

Tags

Advertisement