Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bepannaah 27th June 2018 Full Episode Written Update: जोया की नजरों से बच माही से चोरी छुपे मिलने अस्पताल पहुंचा राजवीर

Bepannaah 27th June 2018 Full Episode Written Update: जोया की नजरों से बच माही से चोरी छुपे मिलने अस्पताल पहुंचा राजवीर

Bepannaah 27th June 2018 Full Episode Written Update: बेपनाह में जोया माही को घर से बाहर निकालना चाहती हैं. वसीम भी जोया से नाराज हैं क्योंकि वो पूजा की डायरी पढ़ लेती है. वहीं अस्पताल में माही और मधु को पता लगता हैं हुड्डा परिवार पर हमले के बारे में. तभी वहां जोया आती हैं और कहती हैं कि वो आज रात मधु के साथ ही रहेगी. तो माही से मिलने राजवीर अस्पताल आता है. लेकिन जोया को नहीं दिखता है.

Advertisement
Bepannaah 27th June 2018 Written Episode
  • June 28, 2018 6:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वासीम ज़ोया से नाराज थे और सवाल करते हैं कि जब भी वह उनके खिलाफ जाती हैं तो इसके बुरा असर उन्होंने देखा हैं, यश से शादी करने और मुंबई में रहने का निर्णय जोया ने पक्का कर लिया है. जोया की मां ने वसीम को विश्वास दिलाया कि वे ज़ोया की तरह जीवन नहीं जी सकती हैं, और इन कठिनाइयों ने ज़ोया को मजबूत कर दिया है और इस समय ज़ोया का साथ देने का उनका अधिकार है. वसीम गुस्से में वहां से चला जाता है. 

ज़ोया अपनी मां को गले लगाती है और सोचती है कि यह पहली बार है कि वह खुद के लिए ज़िंदगी लड़ रही है, और इस बार कोई भी उसे रोक नहीं सकता. अस्पताल में, माही और मधु ने हुड्डा परिवार पर हमले के बारे में खबर देखी. माही को राजवीर का फोन आता है और वह बाहर निकल जाती है. जोया कमरे में आती है और मधु को सूचित करती है कि वह उसके साथ ही रहेगी. वह माही को इसके बारे में बताने के लिए बाहर निकलती है. माही अस्पताल के कोने में आकर परेशान लगती हैं और पूछती हैं कि वो कि वह यहां क्यों आया है.

राजवीर अपने सिर से जैकेट हटाता है और उसके लिए यहां आया है ऐसा कहता है. माही राजवीर को बताती हैं कि जोया उसे घर से बाहर निकलाना चाहती है, लेकिन वह कहां जायेगी. राजवीर माही को उसकी मदद करने के लिए कहता हैं बदले में वो उसकी मदद करेगा. माही कहती है कि वह इस मामले में उसकी मदद नहीं कर सकती है. राजवीर खिड़की के पीछे था और जोया उसे देख नहीं पाती है. वह चेतावनी देता है कि अगर दुनिया को माही का असली चेहरा पता लग गया तो. जोया कमरे में आती है जहां वह माही को किसी से बात करते हुए देख लेती है.

माही फोन पर बिजी थी. ज़ोया उसे घर जाने की इजाजत देती है, वह आज मधु के साथ रह सकती है. माही ज़ोया से पूछती है कि क्या उनके बीच सबकुछ ठीक है. ज़ोया ने जवाब दिया कि उनके बीच कभी भी कुछ नहीं होगा. ज़ोया के जाने के बाद माही परेशान होती है. राजवीर उसे खिड़की से अंगूठे का निशान दिखाता है.

Kumkum Bhagya 15 june 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा ने मनाया अभि को

Kundali Bhagya 15 june 2018 Full Episode Written Update: शर्लिन का सबूत आया प्रीता के सामने ?

Tags

Advertisement