नई दिल्ली : पॉपुलर बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा को लेकर दुखद खबर सामने आ रही है. इस समय अभिनेत्री ज़िन्दगी और मौत की जंग लड़ रही हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस को एकाएक कई बार दिल का दौरा पड़ा है. मल्टीपल हार्ट अटैक की वजह से उनकी तबियत बेहद खराब है. अभिनेत्री इस समय वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.
बंगाली अदाकारा एंड्रिला शर्मा को बीते 15 नवंबर को अचानक कई हार्ट अटैक आये थे. जिसके बाद अभिनेत्री को फौरन कोलकाता के हॉस्पिटल ले जाया गया.अस्पताल पहुँचने के तुरंत बाद उन्हें कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दिया गया था. फिलहाल के लिए एंड्रिला को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. ख़बरों की मानें तो इस समय उनकी तबियत काफी खराब है. एंड्रिला शर्मा के बारे में इस खबर से उनके फैंस परेशान हो गए हैं.
दरअसल एंड्रिला को दिल का दौरा पड़ने से पहले नवंबर में ब्रेन स्ट्रोक भी हुआ था. जिस वजह से उनके दिमाग में ब्लड क्लॉट्स एक स्थान पर जमा हो गए थे. एक्ट्रेस Intracranial Hemorrhage नाम की बीमारी से भी पीड़ित थीं. इसके अलावा वो फ्रंटोटेम्पोपोरीटल डी-कंप्रेसिव क्रैनियोटॉमी सर्जरी भी करवा चुकी थीं. उस दौरान अभिनेत्री के दिमाग में कई ब्लड क्लॉट्स दिखाई दिये थे.
डॉक्टर्स ने एक्ट्रेस को लेकर बताया है कि नए ब्लड क्लॉट का ऑपरेशन करना मुमकिन नहीं है. इन क्लॉट को कम करने के लिये फ़िलहाल एक्ट्रेस को दवाइयां दी जा रही हैं. उनका इंफेक्शन गंभीर है. ऐसे में दवाई उनके शरीर पर क्या असर दिखाती है ये देखने वाली बात है. बता दें, दो बार एंड्रिला कैंसर से गुजर चुकी हैं. दोनों ही बार उन्होंने कैंसर से जंग जीत कर एक्टिंग की दुनिया में वापसी की थी. लेकिन अब ऐसा लगता है कि उन्हें जीने के लिए अभी और संघर्ष करना पड़ेगा. बंगाली सिनेमा में एंड्रिला शर्मा का काफी नाम है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘झूमर’ से की थी. पॉपुलर शोज और 2 ओटीटी प्रोजेक्ट्स में भी वह नज़र आई थीं.
G-20 Summit: पीएम मोदी आज G-20 सम्मेलन में करेंगे शिरकत, दुनिया को दिखाएंगे भारत का विजन
Population: आज 8 अरब हो जाएगी दुनिया की आबादी, अब प्रजनन दर में आ रही है कमी
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को…
क्वार्ट्ज को सोने में बदलने की दिलचस्प प्रक्रिया का खुलासा हुआ है। मनाश यूनिवर्सिटी में…
चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए चमकदार और दाग-धब्बों रहित त्वचा सबसे अहम…
मंगलवार (जनवरी 07, 2025) को बिहार के कैमूर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन साल पहले कूड़े के ढेर में मिला एक…
अभिनेता जयपुर से थे, जबकि सुतापा दिल्ली से थीं. कॉलेज के दिनों में वे दोनों…