हिंदू होकर नमाज पढ़ रहे हो… सिंगर ने दी Eid की बधाई तो भड़क गए यूज़र्स

नई दिल्ली: इस समय पूरे बॉलीवुड में ईद की धूम है जहां सोशल मीडिया पर स्टार्स अपने फैंस को ईद की बधाईयां दे रहे हैं. इसी बीच हिंदी सिनेमा में कई जाने-माने और लोकप्रिय गीत गा चुके सिंगर शान ने एक तस्वीर साझा की है जिसपर खूब बवाल हो रहा है. दरअसल इस तस्वीर में शान जालीदार टोपी पहने दिखाई दे रहे हैं. लेकिन इस तस्वीर को देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने शान को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

 

पोस्ट के बाद शेयर किया वीडियो

शान की इस तस्वीर पर लोग कमेंट कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. जहां कुछ यूज़र्स को हिंदू होते हुए उनका टोपी पहनना रास नहीं आ रहा है. एक यूज़र ने लिखा है, तुम तो हिंदू हो. ईद की शुभकामनाएं क्यों दे रहे हो. बस इसी तरह के कई कमेंट्स से उनकी इस पोस्ट का कमेंट बॉक्स भर चुका है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इन तस्वीरों पर बवाल होने के बाद सिंगर ने अपना एक छह मिनट का वीडियो भी साझा किया है. इस वीडियो में वह सभी ट्रोल्स और उन यूज़र्स को जवाब दे रहे हैं जिन्होंने इस पोस्ट पर नाराज़गी जताई थी.

बताई तस्वीर के पीछे की कहानी

छह मिनट के इस वीडियो में वह कहते हैं कि हम एक प्रगतिशील देश हैं. और इस तरह की सोच बदलने की ज़रूरत है. साथ ही इस वीडियो में उन्होंने तस्वीर के पीछे की कहानी भी शेयर की है. वह कहते हैं, आज से तीन साल पहले मैंने एक वीडियो किया था. ‘करम कर दे’ गाना जो काफी अच्छा चला था वहीं पर मेरा ऐसा लुक था जहां मैंने टोपी पहनी थी और मैं नमाज पढ़ रहा था. उसका फ्रीज़ फ्रेम करके मैंने सबको ईद की मुबारकबाद दी थी. आगे उन्होंने कहा कि मैं गोल्डन टैंपल गया था जहां पर सिर ढकना जरूरी होता है. वहां भी मैंने सिर ढका लेकिन तब किसी ने ऐसा नहीं कहा कि तुम हिंदू हो सिख की तरह क्यों दिख रहे हो.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

Being a Hindueid 2023shaan controversy eidshaan eid photo controversyShaan Eid Postshaan eid videoshaan live video eidsinger shaan eid photoyou are offering Namaz... Users were enraged when the singer congratulated Eidहिंदू होकर नमाज पढ़ रहे हो... सिंगर ने दी Eid की बधाई तो भड़क गए यूज़र्स
विज्ञापन