Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Priyanka Chopra- Nick wedding: शादी से पहले प्रियंका चोपड़ा -निक जोनास के परिवार बीच खेल के मैदान में होगा क्रिकेट मैच का मुकाबला

Priyanka Chopra- Nick wedding: शादी से पहले प्रियंका चोपड़ा -निक जोनास के परिवार बीच खेल के मैदान में होगा क्रिकेट मैच का मुकाबला

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: जोधपुर के उम्मेद भवन में शादी करने वाले कपल प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास की फेैमली केे बीच शादी से पहले आज क्रिकेट मैच खेला जाएगा. इस मैच का को दो टीमों में डिवाइड किया जाएगा. पहली टीम का नाम प्रियंका के नाम के पहले अक्षर सो होगा तो वहीं दूसरी टीम का नाम निक के पहले अक्षर के नाम से होगा.

Advertisement
Priyanka Chopra Nick Jonas wedding First Photo: here is Priyanka Chopra Nick Jonas first wedding photo, see pics
  • December 1, 2018 3:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस बीच खबर है कि जोधपुर के उम्मेद पैलेस में कपल की फैमली शादी से पहले क्रिकेट मैच की रस्म भी अदा करेंगे. इस रस्म में प्रियंका और निक की फैमली की तरफ से क्रिकेट मैच का आयोजन होगा. जानकारी के मुताबिक इस मैच की टीम का नाम प्रियंका और निक के नाम से होगा. यानी पहली टीम P नाम से होगी और दूसरी टीम N नाम से होगी.

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास की शादी के लिए सभी बेहद उत्साहित हैं. पिछली रात हुए मेंहदी-संगीत कार्यक्रम के दौरान कई खास लोगों ने शिरकत की. इस दौरान मशहूर उद्योगपति अनिल अंबानी का पारिवार भी पहुंचा. संगीत कार्यक्रम में प्रियंका चोपड़ा  ने हिंदी और पंजाबी गानों पर डांस किया. प्रियंका की बहन परिणीती चोपड़ा ने एक  खास एक्ट के जरिये  कपल की लव स्टोरी को दिखाया. इस एक्ट को दोनों कपल ने बेहद पसंद किया.

https://www.instagram.com/p/BpIYfmADQNY/

 

दोनों कपल की  शादी की खबरें सोशल मीडिया पर बहुत ट्रेंड कर रही हैं. सभी दर्शक प्रियंका चोपड़ा को दुलहन  के अवतार में देखने लिए बेताब हैं. दीपिका पादुकोण  की शादी के बाद सबकी निगाहें प्रियंका चोपड़ा की शादी पर आकर थम गई हैं.  सभी दर्शक बेसब्री से  कल यानी की 2  दिसंबर का इंतजार कर रहे हैं. कल पूरे रीति रिवाजों से प्रियंका चोपड़ा निक जोनास की हो जाएंगी.  शादी से पहले सोशल मीडिया पर दोनों कपल की लव स्टोरी भी ट्रेंड कर रही थी. हाल ही में पियंका ने एक इंटरव्यू में भी ये बात कही  थी की निक ने उनको पहली डेट पर किस भी नहीं किया था जिसकी वजह से बेहद नाराज हैं.

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding Live Updates: प्रियंका चोपड़ा निक जोनास की आज होगी क्रिश्चियन वेडिंग, दुल्हन की तरह सजा उम्मेद भवन पैलेस

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी में जोधपुर पहुंचा पूरा अंबानी परिवार

 

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement