Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी से पहले मां उज्जला ने रखी पूजा, इस मंदिर में होगी पूजा

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी से पहले मां उज्जला ने रखी पूजा, इस मंदिर में होगी पूजा

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं, फिलहाल दोनों अपनी शादी की शॉपिंग में बिजी चल रहे हैं. वहीं खबर आ रही है कि शादी से 10 दिन पहले दीपिका पादुकोण की मां उज्जला पादुकोण ने पूजा रखी है और इस पूजा में दीपिका और रणवीर को शामिल होना है.

Advertisement
Before the wedding of Deepika Padukone and Ranveer Singh, mother Ujjwala worshiped, pooja will be held in this temple of Bangalore
  • August 23, 2018 9:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बी टाउन में इन दिनों शादी की खबरे ज्यादा चल रही हैं. इस साल प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास के अलावा दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी 20 नवंबर को इटली में शादी करने जा रहे हैं. दीपिका और रणवीर की शादी के मौके पर केवल परिवार और दोस्त शामिल होंगे. शादी के बाद मुंबई में रिसेप्शन रखा जाएगा. इस रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड सितारें शामिल होंगे.

मीडिया में दीपिका और रणवीर की शादी को लेकर आए दिन कोई ना खबरें आती रहती हैं, अब खबर आ रही है कि दीपिका और रणवीर की शादी से कुछ दिन पहले दीपिका की मां उज्जला पादुकोण ने पूजा रखी है और इस पूजा में दीपिका और रणवीर को शामिल होना है. बता दे कि यह पूजा दीपिका के होमटाउन बंगलौर में होगी. मीडिया रिपोर्ट की माने तो दीपिका की मां ने जो पूजा रखी है उसे नंदी पूजा कहा जाता है, यह पूजा बंगलौर के फेमस नंदी मंदिर में इस पूजा की सभी तैयारियां कर ली हैं.

रणबीर सिंह और दीपिका पादुकोण की वेडिंग डेट नवंबर महीने की है. कहा जा रहा है कि 20 नवंबर को दीपिका और रणवीर की शादी ईटली में होगी. वहीं फिल्म फेयर की 10 से 12 नवंबर दोनों की शादी की डेट का दावा किया है.
बता दें कि रणवीर और दीपिका ने श्रीलंका में इस साल सगाई की थी जिसके बाद से ही दोनों की शादी की खबरें सुर्खियों में आ गई. दोनों अपनी शादी की शॉपिग में बिजी चल रहे हैं.

मेरे रश्के कमर गाने पर सपना चौधरी और अर्शी खान के बीच सेक्सी डांस करने की लगी बाजी, देखिए हॉट मूव्स देने में किसकी हुई जीत

मेरे रश्के कमर गाने पर सपना चौधरी और अर्शी खान के बीच सेक्सी डांस करने की लगी बाजी, देखिए हॉट मूव्स देने में किसकी हुई जीत

Happy Phirr Bhag Jayegi Movie Review: क्या हाथ आएगी हैप्पी, जाननें के लिए पढ़ें हैप्पी फिर भाग जाएगी का फिल्म रिव्यू

Tags

Advertisement