अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की फिल्म सुई धागा 28 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म की रिलीज से पहले वरुण धवन और अनुष्का शर्मा फिल्म के प्रमोशन में जोरों शोरो से लगे हुए हैं. हाल ही में अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वरुण धवन के साथ फोटो शेयर किया है. फोटो शेयर करते हुए अनुष्का न् फिल्म के रिलीज में बचे दिन बताए हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा जल्द रिलीज होने वाली है. फिल्म रिलीज को लेकर वरुण धवन और अनुष्का शर्मा प्रमोशन में लगे हुए हैं. हाल ही में अनुष्का शर्मा ने वरुण धवन के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर किया है. फोटो में वरुण धवन के साथ अनुष्का शर्मा ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं.
फोटो में अनुष्का शर्मा वरुण धवन के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. अनुष्का शर्मा कलरफुल लॉग ड्रेस के साथ हाई हिल पहने नजर आ रही हैं. वहीं वरुण धवन ब्लैक जैकेट और ब्लैक ट्राउजर के साथ ब्लैक गॉगल्स पहने नजर आ रहे हैं. वरुण अुनष्का के फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है. फोटो शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा है, ‘3 days for #SuiDhaaga.
बता दें कि, वरुण अनुष्का की फिल्म सुई धागा 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. सुई धागा फिल्म के अब तक कई गाने, ट्रेलर और पोस्टर रिलीज हो चुका हैं, जिन्हें काफी पसंद किया गया है. सुई धागा मेक इन इंडिया फिल्म में वरुण धवन मौजी के किरदार में नजर आने वाले हैं जबकि अनुष्का शर्मा ममता के किरदार में नजर आएंगी. सुई धागा मेक इन इंडिया फिल्म में पहली बार वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की जोड़ी नजर आने वाली है.
https://www.instagram.com/p/BoJHswLghz3/?hl=en&taken-by=anushkasharma