मुंबई। ‘पार्टी पठान के घर पर होगी, तो ऐसे में पठान तो आएगा ही और साथ में पटाखे भी लाएगा.’ फिल्म पठान से मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान का ये डायलॉग अब सच साबित होता जा रहा है। क्योंकि रिलीज से पहले ‘पठान’ ने विदेशों में अपना धमाका शुरू कर दिया है। बता दें , ऑस्ट्रेलिया, यूएई, यूएसए और जर्मनी जैसे देशों में ‘पठान’ की टिकटों की एडवांस बुकिंग तेज़ी से हो रही है। जिसकी वजह से रिलीज से पहले ही ‘पठान’ ने ओवरसीज कलेक्शन करना अब शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार जर्मनी में कलेक्शन के मामले में पठान ने साउथ सिनेमा की इस बड़ी फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है।
ओवरसीज बंपर एडवांस बुकिंग और कलेक्शन को लेकर शाहरुख खान की ‘पठान’ की चर्चा हर जगह हो रही है। हर कोई ये जानकर हैरान की रिलीज से 8 दिन पहले ‘पठान’ ने किस तरीके से विदेशों में अपना जलवा बिखेरा रखा है। बता दें , जर्मनी में किसी भारतीय फिल्म की कमाई के मामले में ‘पठान’ ने साउथ के रॉकिंग सुपरस्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को पीछे कर दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार केजीएफ 2 ने जर्मनी में 144 यूरो की कुल कमाई की थी। जिसकी वैल्यू भारतीय रुपये के आधार पर करीब 1.2 करोड़ होती है। हालांकि ‘पठान’ ने अपनी रिलीज से पहले ही टिकटों की एडवांस बुकिंग के जरिए जर्मनी में 150 यूरो यानी 1.32 करोड़ की शानदार कमाई कर दी है। इसके साथ ही ये साफ होता की साउथ के रॉकी भाई से आगे अब बॉलीवुड का पठान निकल रहा है।
शाहरुख खान के चाहने वाले दुनिया के हर कोने में है , ऐसा कोई जगह या लोग नहीं है जो इन्हे न जानते हो। जिसकी वजह से विदेशों में ‘पठान’ की टिकटों की जबरदस्त एडवांस बुकिंग चल रही है। जानकारी के लिए बता दें कि ‘पठान’ के फर्स्ट डे फर्स्ट शो यानी ओपनिंग डे के लिए जर्मनी में अब तक 4000 टिकटों की एडवांस बुकिंग गई। तो वहीं दूसरी तरफ , वीकेंड के लिए ‘पठान’ की लगभग 8500 से लेकर 9000 टिकटे बिकी हैं।
उत्तर प्रदेश: मायावती के बर्थडे पर केक की मची लूट, एक-दूसरे पर टूट पड़े समर्थक
दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में 32.18% मतदान दर्ज़ किया गया है जबकि झारखंड में…
यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने कपड़े उतारकर सिर्फ अंडरगारमेंट्स में घूमने वाली छात्रा अहौ दरयाई पर…
भारत ने पिछले महीने ऐलान किया था कि उसने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा…
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक-युवती…
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP समेत सभी जिला चुनाव अधिकारी और रिटर्निंग…
महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में फाइनल से पहले भारत और चीन की टीमें आमने-सामने…