बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Namastey England songs Bhare bazar mein Poster : परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म का गाना तेरे लिए हाल ही में रिलीज हुआ और रिलीज होने के साथ ही इन गाने ने यू ट्यूब पर धमाल मचा दिया. वहीं अब इसी फिल्म का एक और गाना भरे बाजार में रिलीज होने जा रहा है. गाना रिलीज होने के पहले इस गाने से अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा का फर्स्ट लुक सामने आया है जिसमें अर्जुन परिणीति के सामने हाथ जोड़े खड़े नजर आ रहे हैं और परिणीति का चेहरे गुस्से में लाल दिखाई दे रहे है.
भरे बाजार में एक पार्टी सॉग्ग है दिसमें बादशाह, ऋषि रिच, शिशाल ददलानी और पायल देव ने अपनी आवाज दी है. इस गाने पर अर्जुन कपूर के साथ परिणीति चोपड़ा थिरकती नजर आएंगी. गाने के फर्स्ट लुक में परिणीति रेड़ ड्रेस में नजर आ रही हैं तो वहीं अर्जुन कपूर जींस और जैकेट में कूल अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. नमस्ते इंग्लैंड का ये दूसरा गाना है. फिल्म का ट्रेलर भी दर्शकों को काफी पसंद आया और उससे ज्यादा अर्जुन के साथ परिणीति की जोड़ी ने फैंस का दिल जीत लिया.
बता दें नमस्ते इंग्लैंड का निर्देशन विपुल अमृतलाल शाह कर रहे हैं. परिणीति के साथ अर्जुन की जोड़ी सिल्वरस्क्रीन के लिए नई नहीं है इससे पहले भी ये कई फिल्म में नजर आ चुके हैं. नमस्ते इंग्लैंड के अलावा दोनों संदीप और पिंकी फरार में भी नजर आएंगे. बता दें नमस्ते इंग्लैंड 19 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.
Namaste England Trailer: अर्जुन कपूर-परिणीति चोपड़ा की नमस्ते इंग्लैंड का रोमांटिक ट्रेलर रिलीज
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…