Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जन्माष्टमी से पहले राधारानी के अवतार में नजर आई तमन्ना भाटिया, लुक हुआ वायरल

जन्माष्टमी से पहले राधारानी के अवतार में नजर आई तमन्ना भाटिया, लुक हुआ वायरल

मुंबई: जन्माष्टमी के शुभ अवसर से पहले तमन्ना भाटिया ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में तमन्ना राधारानी के रूप में नजर आ रही हैं और उनकी सादगी और खूबसूरती ने सभी का दिल जीत लिया है। ‘तोरानी फैशन’ क्लोथिंग तमन्ना ने […]

Advertisement
Tamanna Bhatia Janmashtami Look
  • August 25, 2024 9:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

मुंबई: जन्माष्टमी के शुभ अवसर से पहले तमन्ना भाटिया ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में तमन्ना राधारानी के रूप में नजर आ रही हैं और उनकी सादगी और खूबसूरती ने सभी का दिल जीत लिया है।

‘तोरानी फैशन’ क्लोथिंग

तमन्ना ने यह फोटोशूट करण तोरानी के लग्जरी क्लोथिंग ब्रांड ‘तोरानी फैशन’ के लिए किया गया है। इस फोटोशूट में तमन्ना ने पेस्टल रंग का लहंगा पहना है, जिसमें गुलाबी और नीले रंग के शेड्स शामिल हैं। वहीं हैवी बॉर्डर वाले गुलाबी दुपट्टे के साथ इस लहंगे में तमन्ना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने इस लहंगे के साथ उन्होंने हरे और गोल्डन रंग का चोकर, माथापट्टी के साथ मांगटीका और हाथ में हथफूल जैसी हेवी लेकिन खूबसूरत ज्वेलरी भी कैरी की है. इससे उनका लुक को और भी खास हो गया है।

Tamannaah Bhatia Janmashtami Look

मिनिमल मेकअप

तमन्ना ने इस लहंगे के साथ मेसी चोटी बनाई है, जिसमें फूलों का इस्तेमाल किया गया है। तमन्ना इस अवतार में बिलकुल राधारानी जैसी लग रही हैं। उन्होंने माथे पर कुमकुम और लाइट पिंक लिपस्टिक के साथ बहुत ही मिनिमल मेकअप किया है। उनके गुलाबी गाल और सिंपल मेकअप ने उनके इस अवतार पर चार चांद लगा दिए है।

Tamanna Bhatia

सबसे बेहतरीन कैंपेन

तमन्ना ने इस फोटोशूट के बारे में बात करते हुए कहा, “यह मेरे 18 साल के करियर में अब तक का सबसे बेहतरीन कैंपेन था। हमारा हर शूट प्यार से भरा होता है, लेकिन यह अनोखा है।” तस्वीरों में तमन्ना को राधारानी के रूप में कृष्ण के साथ नृत्य करते हुए भी देखा जा सकता है, जिससे हर तस्वीर एक अलग कहानी बयां करती नजर आ रही है।

वृंदावन

अगर आप भी इस जन्माष्टमी पर राधारानी के रूप में सजना चाहती हैं, तो तमन्ना के इस लुक से टिप्स लेकर आप भी अपना जन्माष्टमी लुक कंप्लीट कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस के साथ हुआ कुछ ऐसा, कहने लगी मेरी तो जैसे ज़िंदगी ही खत्म हो गई

Advertisement