Bedhadak Movie Shanaya Kapoor नई दिल्ली : करण जौहर एक और स्टार किड को बॉलीवुड में लेकर आ रहे हैं. ये स्टार किड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की बहन शनाया कपूर हैं. एक्टर संजय और महीप कपूर की बेटी है शनाया कपूर। करण जोहर ने शनाया को किया लॉन्च करण जौहर (Karan Johar) बॉलीवुड में अब […]
नई दिल्ली : करण जौहर एक और स्टार किड को बॉलीवुड में लेकर आ रहे हैं. ये स्टार किड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की बहन शनाया कपूर हैं. एक्टर संजय और महीप कपूर की बेटी है शनाया कपूर।
करण जौहर (Karan Johar) बॉलीवुड में अब तक कई स्टार किड्स को लॉन्च कर किए है और अब संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) को भी फिल्म में लॉन्च करने जा रहे हैं. शनाया कपूर बॉलीवुड में ‘बेधड़क’ फिल्म से कदम रखने जा रही है। फिल्म की शूटिंग से कुछ फोटोज उनकी वायरल हुई है।
एक्ट्रेस फोटो में काफी ज्यादा बोल्ड नजर आ रही है। इस फिल्म में एक्ट्रेस का नाम निमरित (Nimrit) होगा। फिल्म का पोस्टर को शेयर करते हुए करण लिखते है, “खूबसूरत शनाया कपूर बतौर निमरित फिल्म बेधड़क में. मैं स्क्रीन पर उनकी एनर्जी देखने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं.”
साथ ही करण जोहर ने बाकी 2 एक्टर्स का भी पोस्टर शेयर किया है जिसमें लक्ष्य और गुरफतेह नजर आए. लक्ष्य को फिल्म में करण का किरदार मिला हैं और गुरफतेह, को अंगद का. एक्ट्रेस ने खुद अपना पोस्टर शेयर करते हुए लिखी, बहुत खुशी के साथ मैं बता रही हूं कि मैंने धर्मा परिवार को ज्वाइन कर लिया है फिल्म बेधड़क के साथ.
ये फिल्म शशांक खैतान डायरेक्ट कर रहे हैं. इस जर्नी को शुरू करते हुए “मैं बहुत ज्यादा खुश हूं. मुझे आप लोगो के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है.”
एक्ट्रेस शनाया कपूर के बॉलीवुड डेब्यू पर कई सेलेब्स ने उनकी जमकर तारीफ कर रहे है. साथ ही उन पर अपना खूब प्यार बरसा रहे हैं. श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर से लेकर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा तक सभी एक्ट्रेस के लिए बेहद खुश है।
एक्ट्रेस शनाया कपूर की बेस्ट फ्रेंड हैं अनन्या पांडे और सुहाना खान है. अनन्या पांडे तो पहले से ही बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली हैं और अब उनकी दोस्त भी बेधड़क फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने आ रही हैं.