नई दिल्ली : टीवी का सबसे जानदार एडवेंचर शो मैन vs वाइल्ड से दुनिया भर में अपनी पहचान बनाने वाले बेयर ग्रिल्स के आप भी फैन होंगे ही. कई भारतीय स्टार्स उनके शो का हिस्सा रह चुके हैं. यहां तक की देश के प्रधानमंत्री भी उनके साथ एडवेंचर पर जा चुके हैं. अब बस इंतज़ार है तो किसी बॉलीवुड हसीना के एडवेंचर करने का. हालांकि बेयर ने अब इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के साथ एडवेंचर पर जाने की इच्छा जताई है.
कई बॉलीवुड स्टार्स, साउथ स्टार्स और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एडवेंचर करने के बाद अब बेयर ग्रिल्स ने बॉलीवुड हसीना और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के साथ एडवेंचर पर जाने का मन बनाया है. बेयर का कहना है कि उनका दिल हमेशा से ही इंडियन स्टार्स के लिए धड़कता है और अब वह एक फीमेल स्टार सेलिब्रिटी के साथ मिशन पर जाना चाहते हैं. बता दें, बेयर ग्रिल्स के शो में अब तक सुपरस्टार रजनीकांत, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जा चुके हैं. अब सवाल ये है कि क्या फीमेल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा एडवेंचर करना चाहती हैं?
बता दें, हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में बेयर ग्रिल्स ने बताया है कि वह इंडियन फ़िल्मी कलाकारों के लिए ख़ास जगह रखते हैं. जब उनसे भारतीय मेल एक्टर्स के साथ एडवेंचर करने का सवाल किया गया तब उन्होंने अपनी ये इच्छा जताई. प्रियंका के शो में आने की बात को लेकर वह आगे कहते हैं कि ‘ये होगा और जल्द ही होगा.’
प्रियंका चोपड़ा के अलावा भी उन्होंने कई भारतीय आइकॉन्स के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम उन्होंने विराट कोहली का लिया. अपनी इस लिस्ट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘ विराट (क्रिकेटर विराट कोहली) के साथ एडवेंचर करना बेहतरीन होगा. वो सही में शेर दिल हैं और अच्छे इंसान हैं. और प्रियंका चोपड़ा के साथ जाना भी जबरदस्त होगा. मैं एक बार उनके पति को सफर पर लेकर गया था और वह बढ़िया इंसान हैं. लोगों को प्रियंका की कहानी सुनना अच्छा लगेगा.’
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…