Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Birthday Special Mahesh Bhatt : ये 5 फिल्मों को अपने जीवन में एक बार जरुर देखें

Birthday Special Mahesh Bhatt : ये 5 फिल्मों को अपने जीवन में एक बार जरुर देखें

नई दिल्ली : महेश भट्ट हिंदी सिनेमा में अलग-अलग तरह की फिल्में बनाने में माहिर हैं। उन्होंने रोमांटिक, क्राइम, हॉरर और फैमिली ड्रामा समेत कई जॉनर की फिल्में बनाई हैं और ये सुपरहिट भी रहीं। महेश भट्ट की कुछ फिल्में सामाजिक मुद्दों पर भी आधारित हैं जिन्हें हर किसी को कम से कम एक बार […]

Advertisement
Birthday Special Mahesh Bhatt
  • September 19, 2024 8:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली : महेश भट्ट हिंदी सिनेमा में अलग-अलग तरह की फिल्में बनाने में माहिर हैं। उन्होंने रोमांटिक, क्राइम, हॉरर और फैमिली ड्रामा समेत कई जॉनर की फिल्में बनाई हैं और ये सुपरहिट भी रहीं।

Why Mahesh Bhatt's family is so complicated? | महेश भट्ट की फैमिली की जिंदगी में इतनी कंट्रोवर्सी क्‍यों है? आइए जानते हैं | Hindi News,
महेश भट्ट की कुछ फिल्में सामाजिक मुद्दों पर भी आधारित हैं जिन्हें हर किसी को कम से कम एक बार जरूर देखना चाहिए। महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्मों को हमेशा पसंद किया गया है।

Bhatt Family Education: ranbir kapoor Wife Alia Bhatt to Mahesh Bhatt and Pooja Bhatt, know about Educational qualification of Vikram Bhatt Family - Mahesh Bhatt Family Education: लंदन से पढ़ी हैं आलिया

महेश भट्ट का जन्म 20 सितंबर 1948 को मुंबई में एक गुजराती हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके पिता गुजराती ब्राह्मण नानाभाई थे और माँ गुजराती मुस्लिम शिरीन मोहम्मद अली थीं। उनका एक छोटा भाई मुकेश भट्ट भी है जो एक निर्माता के रूप में काम करता है।

महेश भट्ट ने अपनी बेटी पूजा भट्ट को अलग ही अंदाज में बर्थडे विश किया है। उन्होंने पूजा भट्ट के लिए एक दिल छू लेने वाले पोस्ट शेयर किया है।

महेश भट्ट ने अब तक 70 से ज़्यादा फ़िल्में बनाई हैं और उनमें से ज़्यादातर सफल रहीं। महेश भट्ट अपने समय से आगे की फ़िल्में बनाते थे और उनमें हमेशा खुलापन रहता था। हम आपको उनकी 5 ऐसी फ़िल्मों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपको अपनी ज़िंदगी में कम से कम एक बार ज़रूर देखना चाहिए और अगर आपने उन्हें देख लिया है तो आप उन्हें दोबारा भी देख सकते हैं।

अर्थ

हैप्पी बर्थडे: वो फिल्में जिनसे महेश भट्ट ने बदल डाला हिंदी सिनेमा का चेहरा – News18 हिंदी
महेश भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म अर्थ 1982 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दो राष्ट्रीय और तीन फिल्मफेयर पुरस्कार मिले थे। यह एक अद्भुत फिल्म है जिसमें दिखाया गया है कि जब तक एक महिला किसी पर निर्भर रहती है, तब तक वह असहाय होती है लेकिन अगर वह ठान ले तो कुछ भी कर सकती है। आप इस फिल्म को यूट्यूब पर मुफ्त में देख सकते हैं।

ज़ख्म

महेश भट्ट ने सोशल मीडिया पर शेयर किया फिल्म 'जख्म' का पोस्टर | News Post

महेश भट्ट की 1998 की फ़िल्म ज़ख्म का गाना ‘गली में आज चाँद निकला’ सदाबहार हो गया। अजय देवगन, पूजा भट्ट, कुणाल खेमू अभिनीत इस फ़िल्म को जीवन में एक बार ज़रूर देखना चाहिए। यह फ़िल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

नाम

32 Years of Naam. (12/09/1986). Naam is a 1986 crime thriller film… | by BollywooDirect | Medium
1986 में आई फिल्म नाम ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। यह दो भाइयों की कहानी है जो एक दूसरे से झगड़ते हैं लेकिन उनकी सोच अलग है। फिल्म के दो गाने ‘तू कल चला जाएगा’ और ‘चिट्ठी आई है’ सभी के बीच काफी लोकप्रिय हुए थे। आप इस फिल्म को यूट्यूब पर मुफ्त में देख सकते हैं।

आशिकी

32 Years Of Aashiqui Kumar Sanu Reveals Idea Behind Rahul Roy And Anu Aggarwal Film Poster - Entertainment News: Amar Ujala - 32 Years Of Aashiqui:इस वजह से आशिकी के पोस्टर में

1990 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म आशिकी ने वो सफलता हासिल की जो महेश भट्ट की किसी और फिल्म को नहीं मिली। इस फिल्म के गाने सदाबहार बन गए और ये फिल्म ऑल टाइम रोमांटिक फिल्म बन गई। इस फिल्म को आप ओटीटी पर फ्री में देख सकते हैं।

सारांश

फिल्म समीक्षा: सारांश
1984 में आई फिल्म सारांश एक बेहतरीन फिल्म है जिसे हर किसी को जरुर देखनी चाहिए. इसमें 26 साल के अनुपम खेर ने 65 साल के वृद्ध व्यक्ति का किरदार प्ले किया था. इस फिल्म को एक नेशनल और तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मिले थे. यह फिल्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें:-

महिला ने तेलुगु फिल्म कोरियोग्राफर जानी मास्टर पर हैरेसमेंट के लगाए गंभीर आरोप

 

 

Tags

Advertisement