Sajid Khan: यह बात किसी से छुपी नहीं है कि बिग बॉस 16 के घर में साजिद खान पर कई बार आरोप लग चुके हैं। यही नहीं, अर्चना गौतम हमेशा घरवालों को साजिद खान का चमचा कहती नज़र आती हैं। अर्चना और साजिद की लड़ाई किसी पर्दे के पीछे नहीं है। लेकिन बीते कुछ समय से अर्चना ने साजिद खान के साथ मजाक करना बंद कर दिया है। अब एक बार फिर से साजिद खान ने अर्चना गौतम और सौंदर्या से एक ऐसा पर्सनल सवाल पूछा कि दोनों लड़कियों के के चेहरे शर्म से लाल हो गए।
साजिद खान ने कहा कि एक जमाना था जब लड़कियों को छाती के बाल पसंद आते थे, शायद अब भी पसंद आते हैं… इसके बाद निमृत थोड़ा हां कहती हैं… मुझे साफ-सुथरा पसंद नहीं है। इसके बाद साजिद सौंदर्या से पूछते हैं कि क्या आपको पुरुषों के बालों वाली या क्लीन शेव सीना पसंद है। यह सुनकर सौंदर्या का चेहरा शर्मिंदगी से लाल हो जाता है। इसके बाद साजिद अर्चना गौतम से पूछते हैं। अर्चना, पुरुषों के सीने के बाल पसंद हैं या बिना बालों के छाती? साजिद के उस सवाल को सुनकर अर्चना शर्माते हुए कहती हैं कि वो रोएं वाला… इसके बाद सभी खूब हंसने लगते हैं।
शो के सबसे विवादित कंटेस्टेंट साजिद खान को उनके आलोचक शो से बाहर करने की काफी कोशिशों के बाद भी नाकाम साबित हुए हैं. शो से ऐसी भी खबर सामने आई कि जो आपके भी होश उड़ा देगी. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि साजिद और शो के मेकर्स के बीच हुए एग्रीमेंट के अनुसार उन्हें 15 जनवरी 2023 से पहले शो से बाहर नहीं किया जा सकता है. साजिद खान को शो में टिकने की मिनिमम गारंटी 15 जनवरी 2023 तक दी गई है. भले ही साजिद खान कितनी ही बार नॉमिनेटेड हो जाएं.
ये खबर साजिद खान के हेटर्स के लिए काफी खराब है. जहां लंबे समय से साजिद खान को शो से बाहर निकालने का संघर्ष चल रहा था. बता दें, साजिद खान पर साल 2018 के मीटू मूवमेंट के तहत कई अभिनेत्रियों ने शोषण का आरोप लगाया था. इसके बाद उन्हें फिल्में बनाने से बैन कर दिया गया था. साजिद खान अपनी यही इमेज सुधरने के लिए शो में आए थे. लेकिन कई लोगों और महिलाओं ने इसका विरोध किया. जहां कई कलाकार साजिद खान के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करते दिखे. हालांकि दूसरी ओर शो में साजिद खान का गेम लोगों को काफी एंटरटेन भी कर रहा है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…