Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • BB16: अब घर में नया ट्विस्ट, शो में आ रहे हैं करण कुंद्रा और जन्नत जुबैर!

BB16: अब घर में नया ट्विस्ट, शो में आ रहे हैं करण कुंद्रा और जन्नत जुबैर!

BB16: बॉलीवुड के भाईजान उर्फ़ सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 शुरुआत से ही ट्विस्ट और टर्न के कारण सुर्खियां बटोर रहा है। वहीं, अब खबर है कि शो के आने वाले एपिसोड में दो नए चेहरे हिस्सा ले सकते हैं। जिसके लिए बिग बॉस के चाहने वाले काफी एक्साइटेड नजर आ […]

Advertisement
BB16: अब घर में नया ट्विस्ट, शो में आ रहे हैं करण कुंद्रा और जन्नत जुबैर!
  • December 29, 2022 5:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

BB16: बॉलीवुड के भाईजान उर्फ़ सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 शुरुआत से ही ट्विस्ट और टर्न के कारण सुर्खियां बटोर रहा है। वहीं, अब खबर है कि शो के आने वाले एपिसोड में दो नए चेहरे हिस्सा ले सकते हैं। जिसके लिए बिग बॉस के चाहने वाले काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता करण कुंद्रा और जन्नत जुबैर बिग बॉस शो में मेहमान के तौर पर नजर आ सकते हैं. दरअसल, हर बार की तरह वीकेंड का वार में भी शो के होस्ट सलमान खान घरवालों की परफॉर्मेंस का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। हालांकि दोनों ने इस खबर की तस्दीक नहीं की है. वहीं पिछले हफ्ते पिछले वीकेंड का वार में घरवालों ने अंकित गुप्ता को शो से बाहर कर दिया था।

 

साजिद खान ने पूछा ये सवाल

आपको बता दें, हाल ही साजिद खान ने अर्चना गौतम और सौंदर्या से एक ऐसा पर्सनल सवाल पूछा कि दोनों लड़कियों के के चेहरे शर्म से लाल हो गए। साजिद खान ने कहा कि एक जमाना था जब लड़कियों को छाती के बाल पसंद आते थे, शायद अब भी पसंद आते हैं… इसके बाद निमृत थोड़ा हां कहती हैं… मुझे साफ-सुथरा पसंद नहीं है। इसके बाद साजिद सौंदर्या से पूछते हैं कि क्या आपको पुरुषों के बालों वाली या क्लीन शेव सीना पसंद है। यह सुनकर सौंदर्या का चेहरा शर्मिंदगी से लाल हो जाता है। इसके बाद साजिद अर्चना गौतम से पूछते हैं। अर्चना, पुरुषों के सीने के बाल पसंद हैं या बिना बालों के छाती? साजिद के उस सवाल को सुनकर अर्चना शर्माते हुए कहती हैं कि वो रोएं वाला… इसके बाद सभी खूब हंसने लगते हैं।

 

शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट

 

सोशल मीडिया पर जो पांच नाम खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शो के 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट कौन है। टॉप 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट की लिस्टएपिसोड के आधार पर बताई गई है। इसमें पहले स्थान यानि नंबर-1 पर हैं प्रियंका, दूसरे नंबर पर शिव, तीसरे नंबर पर अर्चना, चौथे नंबर पर निमृत और पांचवें नंबर पर एमसी स्टेन हैं ।

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

 

Advertisement