नई दिल्ली, BB15 Tribute To Sidharth Shukla बिग बॉस सीजन 15 का फिनाले करीब है. इस शो से गहरा ताल्लुक रखने वाले सिद्धार्थ सीजन 13 में विनर रह चुके थे. जिनके अचानक निधन पर इस सीजन के फिनाले में उन्हें ट्रिब्यूट देने शहनाज को देखा जाएगा. क्या कुछ होगा इस ट्रिब्यूट में आइये जानते हैं.
वर्ष 2021 सभी के लिए चौका देने वाला था. जब सिल्वर परदे के स्टार सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन से इंडस्ट्री में सन्नाटा छा गया था. उनके गुज़रने की खबर पर शहनाज़ गिल पूरी तरह टूट गयीं थी. दोनों की जोड़ी की शुरुआत बिग बॉस के घर से ही हुई थी. जहां दोनों की केमिस्ट्री को बिग बॉस के सीजन 13 में खूब पसंद किया गया था.
सिद्धार्थ शुक्ला को इस सीजन के फिनाले में ट्रिब्यूट देने की प्लानिंग की जा रही है. उनके ट्रिब्यूट में शहनाज़ गिल को देखा जाएगा. कलर्स टीवी ने इसकी जानकारी हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर शो के प्रोमो को शेयर कर की है. ये प्रोमो सिडनाज़ के फैंस के लिए थोड़ा इमोशनल कर देने वाला भी है. जहां दोनों की जोड़ी द्वारा घर में बिताए गए यादगार लम्हों को फिर से याद किया जाएगा. सिडनाज़ के इस ट्रिब्यूट में दोनों कलाकारों के यादगार क्लिप्स को चलाया जाएगा जिसे शहनाज़ गिल द्वारा परफॉर्म भी किया जाएगा.
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि ये फिनाले होगा यादगार जब सिद्धार्थ को ट्रिब्यूट देने शहनाज़ आएंगी. 29 और 30 जनवरी को देखना न भूलें बिग बॉस सीजन 15 का फिनाले एपिसोड. ऐसे में सिडनाज़ के फैंस तो दोनों के इस ट्रिब्यूट को देखेंगे ही
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्होंने सोमवार…
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल में बिजली गिरने के साथ…
अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को "परेशान" करने वालों के लिए…
गुजरात के सूरत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 32…
पहली पारी में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर एक बार फिर ढह गया है. गाबा…