Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • BB OTT: छलका शीजान खान की बहन शफाक का दर्द, कहा लोग कातिल की बहन..

BB OTT: छलका शीजान खान की बहन शफाक का दर्द, कहा लोग कातिल की बहन..

मुंबई: टेलीविजन एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में शीजान खान आरोपी हैं. हाल ही में शीजान खान को बेल मिली थी और वे फिलहाल केपटाउन में टीवी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 की शूटिंग कर रहे हैं. इन सबके बीच अभिनेत्री और शीजान खान की बहन शफाक नाज़ ने एक इंटरव्यू में परिवार की […]

Advertisement
Shafaq Naaz On Her Tough Phase
  • June 23, 2023 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: टेलीविजन एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में शीजान खान आरोपी हैं. हाल ही में शीजान खान को बेल मिली थी और वे फिलहाल केपटाउन में टीवी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 की शूटिंग कर रहे हैं. इन सबके बीच अभिनेत्री और शीजान खान की बहन शफाक नाज़ ने एक इंटरव्यू में परिवार की मुश्किलों का जिक्र किया और बताया कि कैसे लोग सोचते हैं कि सब कुछ खत्म हो चुका है और अब आगे बढ़ने का वक्त आ गया है.

शफाक नाज ने जाहिर किया दर्द

मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में शफाक नाज ने अपने भाई शीजान खान के तुनीषा शर्मा आत्महत्या मामले में गिरफ्तार होने के बाद उनके परिवार के सामने आई दिक्कतों के बारे में बात की. शफाक नाज का कहना है कि जो कुछ हुआ है उस पर प्रोसेस करने के लिए मैं अभी भी काफी स्ट्रगल कर रही हूं. शफाक ने आगे कहा कि मैं अभी भी अपने इमोशंस को समझने की कोशिश कर रही हूं. कभी-कभी यह सब कुछ बेहद जबरदस्त होता है. इस बातचीत में एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि किसी को इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं है कि मैं किस दौर से गुजर रही हूं.

सोशल मीडिया पर कातिल की बहन बुलाते हैं लोग

इस बातचीत के दौरान शफाक नाज़ ने आगे बताया कि लोगों ने मेरे और मेरे परिवार के लिए एक इमेज बना दी है. जब भी मैं सोशल मीडिया पर जाती हूं, मुझे हमारे खिलाफ ऐसे कठोर कमेंट नजर आते हैं. शफाक ने आगे कहा कि लोग ‘ये तो कातिल की बहन है’ जैसी बातें लिखने से पहले नहीं सोचते है. मैं यह नहीं कह सकती कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. ये मुझे काफी प्रभावित करता है, यह मुझे तोड़ देता है.

टेंशन में हैं शफाक नाज

इस दौरान सीज़न की बहन शफाक नाज ने आगे कहा कि मुझे लगने लगा कि मैं जिंदगी में अच्छी चीज़ों के लायक नहीं हूं. मैं इस वक्त बेहद ज्यादा टेंशन से जूझ रही हूं. हर दिन से निपटना काफी मुश्किल होता जाता है. कभी ऐसे भी दिन होते हैं जब मुझमें अपने बिस्तर से उठने की बिल्कुल भी ताकत नहीं होती है.

Missing Submarine: खत्म होने के कगार पर पनडुब्बी का ऑक्सीजन, खतरे में पांच अरबपतियों की जिंदगी

Advertisement