मुंबई: बिग बॉस 18 के हालिया एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क के बाद घर में कंटेस्टेंट्स के बीच विवाद जारी है. इस बार नॉमिनेशन की प्रक्रिया में शिल्पा शिरोडकर और रजत दलाल के बीच काफी बहस हुई, जिसके बाद रजत शिल्पा के साथ बदतमीजी करते हुए नज़र आए। इस झगड़े के दौरान करणवीर मेहरा शिल्पा के सपोर्ट में आगे आए और उन्होंने रजत को चेतावनी दी कि बिग बॉस के घर में किसी के साथ बदतमीजी सहन नहीं की जाएगी।

करणवीर हुए गुस्से से आग बबूला

करणवीर ने रजत से नाराजगी जताते हुए कहा, तू है कौन? और तुझ पर केसेस क्यों हैं? मैं भी यहां हूं और तुम भी यहां हो, जो करना है कर लो। करणवीर के इस कड़े रवैये के बाद रजत थोड़ा शांत हो गए और उन्होंने अपने गुस्से और इमोशंस को अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और एलिस कौशिक के सामने जाहिर किया।

रजत ने रखा अपना पक्ष

रजत ने बताया कि उन्होंने शिल्पा से कहा था कि उनसे अंग्रेजी में बात न करें, क्योंकि उनकी मां भी शो देखती हैं। रजत का आरोप था कि शिल्पा ने उनकी मां को लेकर कुछ टिप्पणियां कीं, जिससे उनको ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा, मेरी मां ने कभी अस्पताल के दर्शन भी नहीं किए होंगे और वो बीमारियों से घिरे लोगों को भी संभाल सकती हैं।

शख्स को सिखाया सबक

रजत ने अपनी पुरानी जिंदगी के बारे में भी कई खुलासे किए। उन्होंने कहा कि उनकी मां को लेकर एक बार मजाक उड़ाने वाले शख्स को उन्होंने सबक सिखाया था। आगे उन्होंने कहा कि इससे पहले जब एक व्यक्ति ने मेरी मां के बारे में कुछ बोला था तो मैंने उसकी दोनों टांगे तोड़ दी थी. इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि उनकी बहन के साथ छेड़छाड़ करने वाले एक लड़के को भी उन्होंने ऐसा सबक सिखाया कि वह आज तक बेड रेस्ट पर है।

अविनाश ने रजत को किया आगाह

रजत की बातों को सुनने के बाद अविनाश ने उन्हें सलाह दी कि ऐसी बातें शो में उनकी इमेज को खराब कर सकता है। उन्होंने कहा, जो बातें न बोलने की आदत है, वो भी यहां बोल दी जा रही हैं, जो ठीक नहीं है। यह विवाद बिग बॉस 18 के घर में एक नई बहस का मुद्दा बन गया है। अब देखना होगा कि आने वाले एपिसोड्स में यह तनाव किस दिशा में जाता है और बिग बॉस इस पर क्या कदम उठाते हैं।

ये भी पढ़ें: फैंस फ्री में देख रहे थे दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट, सिंगर ने कह दी ये बात…