Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • BB 18: करणवीर की दोनों शादियां टूटने की वजह वो खुद, मेल ईगो बहुत बड़ा!

BB 18: करणवीर की दोनों शादियां टूटने की वजह वो खुद, मेल ईगो बहुत बड़ा!

नई दिल्ली: सलमान खान का पॉपुअर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ को एक महीना हो चुका है। शो में लगातार ड्रामे और मुकाबले का लेवल बढ़ता जा रहा है, जहां कंटेस्टेंट खुद को सुरक्षित रखने और दूसरों को बाहर निकालने के लिए कोशिश में लगे हुए हैं। हाल ही के वीकेंड एपिसोड में शहजादा धामी […]

Advertisement
Karanveer Mehra, Bigg Boss 18, Television, Kashish Kapoor
  • November 6, 2024 9:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: सलमान खान का पॉपुअर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ को एक महीना हो चुका है। शो में लगातार ड्रामे और मुकाबले का लेवल बढ़ता जा रहा है, जहां कंटेस्टेंट खुद को सुरक्षित रखने और दूसरों को बाहर निकालने के लिए कोशिश में लगे हुए हैं। हाल ही के वीकेंड एपिसोड में शहजादा धामी शो से बाहर हो गए। वहीं इस हफ्ते विवियन डीसेना को विशेष अधिकार मिला, जिसके तहत उन्होंने करणवीर मेहरा, चाहत पांडे, रजत दलाल और श्रुतिका अर्जुन को नॉमिनेशन के लिए चुन लिया। इसके साथ ही करणवीर महरा ने अपनी दोनों शादियों को लेकर कई बड़े खुलासे किए है.

कशिश और करणवीर की बॉन्डिंग

शो में नया मोड़ तब आया, जब कशिश कपूर ने वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री की। कशिश की घर में एंट्री के साथ ही उनकी और करणवीर मेहरा की अच्छी दोस्ती बनती दिखाई दे रही है। लेटेस्ट एपिसोड में कशिश और करणवीर के बीच एक निजी बातचीत हुई, जिसमें कशिश ने करणवीर से उनके तलाक के बारे में सवाल किया। इसके जवाब ने करणवीर ने बताया कि उनकी दोनों शादियों का अंत तलाक था।

दोनों एक दूसरे से बहुत अलग थे

करणवीर ने कशिश को बताया कि उनकी पहली शादी इसलिए नहीं चल पाई क्योंकि दोनों की शख्सियतें एक-दूसरे से काफी अलग थीं। दूसरी शादी उन्होंने जल्दबाजी में कर ली थी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें फ्यूचर को लेकर टेंशन होने लगी, जिस कारण उन्होंने जल्दबाजी में शादी करने का फैसला ले लिया। उन्होंने शेयर किया, उस समय खोने का डर था, लगा कब तक जी पाएंगे। जल्दबाजी में शादी कर ली, ये सोचकर कि यह रिश्ता काम कर जाएग

मेल ईगो ने झड़गे को बढ़ाया

करणवीर ने आगे कहा कि दोनों ही पार्टनर्स की यह दूसरी शादी थी और उम्मीद थी कि यह सफल रहेगी। हालांकि हमारे छोटी-छोटी बातों पर झगड़े बढ़ते गए। उन्होंने आगे स्वीकार किया कि मेरे मेल ईगो ने उस झड़गे को और बढ़ा दिया। करणवीर का मानना है कि अक्सर ऐसे हालात को कैसे संभालना है, इसकी समझ नहीं होती। फिलहाल करणवीर मेहरा 41 साल के है और कई बार बिग बॉस में एक्टर कई बार इस बात का दोहरा चुके है कि वो अब शादी नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें: कौन है विद्या बालन की सुपरस्टार बहन जिसका आज तक नहीं किया एक्ट्रेस ने ज़िक्र

Advertisement