Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Batti Gul Meter Chalu Trailer: श्रद्धा कपूर और यामी गौतम की बत्ती गुल मीटर चालू का ट्रेलर रिलीज, बिजली की परेशानी ने पहुंचाया कोर्ट

Batti Gul Meter Chalu Trailer: श्रद्धा कपूर और यामी गौतम की बत्ती गुल मीटर चालू का ट्रेलर रिलीज, बिजली की परेशानी ने पहुंचाया कोर्ट

Batti Gul Meter Chalu Trailer: शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और यामी गौतम की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू का ट्रेलर रिलीज हो गया है. बत्ती गुल मीटर चालू का ट्रेलर काफी धमाकेदार है. बत्ती गुल मीटर चालू के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. बत्ती गुल मीटर चालू फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
batti-gul-meter-chalun-trailer
  • August 10, 2018 12:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और यानी गौतम की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू का ट्रेलर रिलीज हो गया है.बत्ती गुल मीटर चालू के ट्रेलर में यामी गौतम और शाहिद कपूर वकील की भूमिका में नजर आ रहे हैं. बत्ती गुल मीचर चालू के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है.बत्ती गुल मीटर चालू का मजेदार ट्रेलर में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है. ट्रेलर के दौरान शाहिद कपूर यामी गौतम से बिजली के बिल को लेकर बहस करते नजर आ रहे हैं

बता दें कि, बत्ती गुल मीटर चालू के ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म के पोस्टर रिलीज कर ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान किया गया था. पोस्टर में शाहिद कपूर, यामी गौतम और श्रद्धा कपूर शौक में नजर आ रहे हैं. शाहिद कपूर और यामी गौतम वकील के किरदार में नजर आ रही है. पोस्टर के साथ एक मैसेज भी लिखा नजर आ रहा है- कौन कहता है कानून की बत्ती गुल, अब होगा इंसाफ चालू.कल से ट्रेलर चालू. पोस्टर के साथ महंगा बिजली का बिल भी नजर आ रहा है जिस पर बकाया दो लाख तीस हजार चार सौ पचास रुपए का भुगतान कराना बाकी है.

फिल्म की कहानी की बात करें तो छोटे शहरों में महंगे बिजली के बिल और उनसे होने वाली परेशानी पर आधारित है. फिल्म की शूटिंग ज्यादातर उत्तराखंड, मसूरी, शिमला और मुंबई में हुई है. शाहिद और श्रद्धा दूसरी बार फिल्म में साथ काम कर रहे है. फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू पहले से ही काफी सुर्खियों में है. बत्ती गुल मीटर चालू फिल्म को डायरेक्ट श्री नारायण सिंह ने किया है. फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होगी.

यामी गौतम और शाहिद कपूर की इस ब्लैक एंड वाइट फोटो को देख फैंस भी पूछ पड़े- किससे शिकायत है ?

Batti Gul Meter Chalu Poster: बत्ती गुल मीटर चालू के ट्रेलर रिलीज से पहले देखें शाहिद कपूर, यामी गौतम और श्रद्धा कपूर का गंभीर लुक

Tags

Advertisement