Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Batti Gul Meter Chalu Song Hard Hard: मीका सिंह की आवाज में शाहिद कपूर-श्रद्धा कपूर की बत्ती गुल मीटर चालू का हार्ड हार्ड पार्टी सॉन्ग रिलीज

Batti Gul Meter Chalu Song Hard Hard: मीका सिंह की आवाज में शाहिद कपूर-श्रद्धा कपूर की बत्ती गुल मीटर चालू का हार्ड हार्ड पार्टी सॉन्ग रिलीज

Batti Gul Meter Chalu Song Hard Hard: शाहिद कपूर श्रद्धा कपूर और यामी गौतम की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू का गाना हार्ड हार्ड रिलीज हो गया है. गाने में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है. दोनों स्टार जमकर डांस कर रहे हैं. हार्ड हार्ड गाने को मिंका सिंह और सचिन गाया है. बत्ती गुल मीटर चालू 21 सितंबर को रिलीज हो रही है. 

Advertisement
Hard-Hard-song
  • August 29, 2018 12:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू का नया गाना हार्ड हार्ड रिलीज हो गया है. गाने में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर जमकर डांस कर रहे हैं. गाने को सिंगर को मिका सिंह, सचिन टंडन ने गाया है. प्राकृति कक्कड़ ने गाने को कंपोज किया है. हार्ड हार्ड गाना एर पार्टी सॉन्ग है जो आपको डांस करने पर मजबूर कर देगा. गाने में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है.  

बता दें कि, शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म कहानी छोटे शहरों में महंगे बिजली के बिल और उनसे होने वाली परेशानी पर आधारित है. फिल्म में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर के अलाव यामी गौतम अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म में शाहिद कपूर और यामी गौतम वकील की भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म के अब तक पोस्टर, ट्रेलर और गाने रिलीज हो चुके हैं. जिसे काफी पसंद किया गया है. फिल्म के ट्रेलर में शाहिद कपूर बढ़े हुए बिजली के बिल से परेशान होकर कोर्ट पहुंच जाते हैं.

शाहिद कपूर और श्रद्धा दूसरी बार फिल्म में साथ काम कर रहे है. इससे पहले वह हैदर फिल्म में साथ नजर आ चुके हैं. फिल्म को लेकर दोनों स्टार काफी एक्साइटेड हैं. बत्ती गुल मीटर चालू फिल्म पहले से ही काफी सुर्खियों में है. बत्ती गुल मीटर चालू फिल्म को डायरेक्ट श्री नारायण सिंह ने किया है. फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होगी.

Batti Gul Meter Chalu Song Dekhte Dekhte: श्रद्धा कपूर की आंखों में देखते देखते खो गए शाहिद कपूर, बत्ती गुल मीटर चालू का नया गाना रिलीज

Batti Gul Meter Chalu Trailer: श्रद्धा कपूर और यामी गौतम की बत्ती गुल मीटर चालू का ट्रेलर रिलीज, बिजली की परेशानी ने पहुंचाया कोर्ट

Tags

Advertisement