Batti Gul Meter Chalu Social Media Reactions Live Update: शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और यामी गौतम की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू आज रिलीज हो चुकी है. ट्विटर से लेकर फेसबुक और यूट्यूब तक सभी जगह फिल्म को लेकर शानदार रिव्यू मिल रहे हैं. दर्शकों ने शाहिद कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू को बेहद दमदार बताया है
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और यामी गौतम की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू आज 21 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू को लेकर क्रेज दर्शकों के बीच देखने को मिल रहा है. फिल्म की रिलीज के साथ ही बत्ती गुल मीटर चालू को लेकर रिव्यू आने शुरू हो गए हैं. बिजली की समस्या पर आधारित शाहिद कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. फिल्म को लेकर लोग सोशल मीडिया साइट्स ट्विटर से लेकर फेसबुक और यूट्यूब पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इतना ही नहीं बत्ती गुल मीटर चालू को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ के आस-पास कमाई कर सकती है. शाहिद कपूर स्टारर इस फिल्म का निर्माण श्रीनारायण सिंह ने किया है. वहीं फिल्म की कहानी गांव में होने वाले बिजली की समस्या पर आधारित है. फिल्म में शाहिद कपूर उत्तराखंड के टिहरी में रहने वाले एक साधारण लड़के की भूमिका निभा रहे हैं तो वहीं श्रद्धा कपूर भी उसी गांव की एक सिंपल लड़की का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में यामी गौतम एक वकील की भूमिका में नजर आएंगी, जो कि कोर्ट में शाहिद कपूर को बराबरी की टक्कर देती दिखेंगी.
Batti Gul Meter Chalu Social Media Reaction Live Update:
अब गलत बिल भेजने वाली बिजली कम्पनी की होगी बत्ती गुल क्योंकि लड़ाई शुरू होगयी बल। #1DayToGo #BattiGulMeterChalu. Book Now: https://t.co/r5ofh7yEtq @Shahidkapoor @ShraddhaKapoor @yamigautam @divyenndu @TSeries @itsBhushanKumar @ShreeNSingh @KuttiKalam #VirenderArora pic.twitter.com/zA9tT4nSHt
— Batti Gul Meter Chalu (@bgmcfilm) September 20, 2018