बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. पोस्टर में शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और यामी गौतम काफी शौक नजर आ रहे है. पोस्टर के साथ महंगा बिजली का बिल भी नजर आ रहा है जिस पर बकाया दो लाख तीस हजार चार सौ पचास रुपए का भुगतान कराना बाकी है.
यामी गौतम काले कोट पहने दिख रही हैं तो शाहिद कटघरे में खड़े आरोपी से सवाल जवाब करते नजर आ रहे है.पोस्टर के साथ एक मैसेज भी लिखा नजर आ रहा है- कौन कहता है कानून की बत्ती गुल, अब होगा इंसाफ चालू.कल से ट्रेलर चालू. फिल्म में शाहिद और यामी पहली बार वकील के रोल में नजर आएंगे.
फिल्म की कहानी छोटे शहरों में महंगे बिजली के बिल और उनसे होने वाली परेशानी के बारे में है. फिल्म की शूटिंग ज्यादातर उत्तराखंड, मसूरी, शिमला और मुंबई में हुई है. शाहिद और श्रद्धा दूसरी बार फिल्म में साथ काम कर रहे है.फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू पहले से ही काफी सुर्खियों में है.
फिल्म के प्रोडक्शन को लेकर बत्ती गुल मीटर चालू की रिलीज डेट भी बदली गई. फिल्म अब 21 सितबंर को रिलीज होने जा रही है. वहीं इसका ट्रेलर 10 अगस्त शुक्रवार को रिलीज होगा. शाहिद और श्रद्धा फिलहाल अपनी फिल्म के प्रमोशन के साथ साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में भी बिजी है.
श्रद्धा की इस साल राजकुमार राव के साथ स्त्री भी रिलीज हो रही है. वहीं बत्ती गुल मीटर चालू के साथ पहले काजोल की फिल्म हेलिकॉप्टर इला रिलीज होने वाली थी लेकिन क्लैश से बचने के लिए शाहिद ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसका दी.
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…