Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Batti Gul Meter Chalu Poster: बत्ती गुल मीटर चालू के ट्रेलर रिलीज से पहले देखें शाहिद कपूर, यामी गौतम और श्रद्धा कपूर का गंभीर लुक

Batti Gul Meter Chalu Poster: बत्ती गुल मीटर चालू के ट्रेलर रिलीज से पहले देखें शाहिद कपूर, यामी गौतम और श्रद्धा कपूर का गंभीर लुक

Batti Gul Meter Chalu Poster: शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और यामी गौतम की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. फिल्म का ट्रेलर 10 अगस्त शुक्रवार को रिलीज होने वाला है. नए पोस्टर में शाहिद और यामी एक केस लड़ते नजर आ रहे हैं. फिल्म 21 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement
shahid kapoor shraddha kapoor batti gul meter chalu poster
  • August 9, 2018 10:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. पोस्टर में शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और यामी गौतम काफी शौक नजर आ रहे है. पोस्टर के साथ महंगा बिजली का बिल भी नजर आ रहा है जिस पर बकाया दो लाख तीस हजार चार सौ पचास रुपए का भुगतान कराना बाकी है.

यामी गौतम काले कोट पहने दिख रही हैं तो शाहिद कटघरे में खड़े आरोपी से सवाल जवाब करते नजर आ रहे है.पोस्टर के साथ एक मैसेज भी लिखा नजर आ रहा है- कौन कहता है कानून की बत्ती गुल, अब होगा इंसाफ चालू.कल से ट्रेलर चालू. फिल्म में शाहिद और यामी पहली बार वकील के रोल में नजर आएंगे.

फिल्म की कहानी छोटे शहरों में महंगे बिजली के बिल और उनसे होने वाली परेशानी के बारे में है. फिल्म की शूटिंग ज्यादातर उत्तराखंड, मसूरी, शिमला और मुंबई में हुई है. शाहिद और श्रद्धा दूसरी बार फिल्म में साथ काम कर रहे है.फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू पहले से ही काफी सुर्खियों में है.

फिल्म के प्रोडक्शन को लेकर बत्ती गुल मीटर चालू की रिलीज डेट भी बदली गई. फिल्म अब 21 सितबंर को रिलीज होने जा रही है. वहीं इसका ट्रेलर 10 अगस्त शुक्रवार को रिलीज होगा. शाहिद और श्रद्धा फिलहाल अपनी फिल्म के प्रमोशन के साथ साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में भी बिजी है.

श्रद्धा की इस साल राजकुमार राव के साथ स्त्री भी रिलीज हो रही है. वहीं बत्ती गुल मीटर चालू के साथ पहले काजोल की फिल्म हेलिकॉप्टर इला रिलीज होने वाली थी लेकिन क्लैश से बचने के लिए शाहिद ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसका दी.

Batti Gul Meter Chalu Poster: बत्ती गुल मीटर चालू ट्रेलर रिलीज से पहले शाहिद का सामने आया ये जोशीला लुक

शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू का पहला पोस्टर रिलीज, 10 अगस्त को सामने आएगा ट्रेलर

Tags

Advertisement