Batti Gul Meter Chalu Poster: शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू का ट्रेलर शुक्रवार 10 अगस्त को रिलीज होने वाला है. शाहिद ने टीजर पोस्टर शेयर कर इसकी जानकारी दी है. पोस्टर में बिजली के बिल के साथ एक मैसेज भी लिखा हुआ नजर आ रहा है. फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के ट्रेलर रिलीज का ऐलान हो गया है. फिल्म का ट्रेलर 10 अगस्त शुक्रवार 12.30 बजे रिलीज किया जाएगा. लेकिन उससे पहले शाहिद कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्रेलर का टीजर पोस्टर रिलीज किया है. पोस्टर में पहाड़ियों पर बसे घर के साथ पहाड़ दिखाई दे रहे हैं जिसके साथ बिजली का बिल भी नजर आ रहा है. साथ ही फ्यूजड बल्ब से क्रांति नहीं लाई जा सकती!
शाहिद कपूर ने भी पोस्टर शेयर करने के साथ ही लिखा – यह चौकानें वाला है. शाहिद और श्रद्धा के अलावा फिल्म में यामी गौतम भी अहम भूमिका में नजर आएगी जो फिल्म में वकील बनी है. फिल्म को लेकर पहले से ही बी-टाउन में काफी चर्चा हो रही है. 21 सितंबर को रिलीज हो रही बत्ती गुल मीटर चालू में शाहिद और श्रद्धा दूसरी बार साथ में नजर आएंगे.
फिल्म की कहानी छोटे शहरों के लोगों द्वारा सामना किए जाने वाले बिजली के मुद्दे पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह द्वारा किया गया है जो पहले अक्षय कुमार के साथ फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा को डायरेक्ट कर चुके है. इसके अलावा श्रद्धा की फिल्म स्त्री भी रिलीज हो रही हैं तो शाहिद अर्जुन रेड्डी की हिंदी रिमेक में नजर आएंगे.
बत्ती गुल मीटर चालू पहले ही अपने प्रोडक्शन को लेकर काफी सुर्खियों में रह चुकी है. हाल ही में शाहिद और श्रद्धा ने भी फिल्म का आखिरी शेड्यूल पूरा किया है जो कि एक धमाल मचाने वाला गाना होने वाला है.
It's current! It's light! It's shocking! #BattiGulMeterChalu #BGMCPoster Trailer out on Friday at 12:30 pm.@TSeries @YamiGautam @ShraddhaKapoor #DivyenduSharma pic.twitter.com/huRMjj9cWt
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) August 8, 2018