बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू का नया गाना देखते देखते रिलीज हो गया है. रोमांटिक, प्यार भरा लेकिन दिल में दर्द लिए शाहिद और श्रद्धा का ये गाना काफी खूबसूरत है. गाने के बोल जीने मरने की हम थे वजह और हम हीं बेवजह हो गए को सुन एक पल को आप भी दोनों के प्यार में खो जाएंगे.
वहीं गाने को आतिफ असलम की आवाज ने इसे और भी ज्यादा रोमांटिक बना दिया है. गाने के लिरिक्स के साथ ही इसकी धुन और बैकग्राउंड में चलता म्यूजिक इसे और भी ज्यादा दर्दभरा बना रहा है. फिल्म में श्रद्धा के साथ बिताए अपने खूबसूरत पलों को याद करते हुए शाहिद उन्हें याद कर रहे हैं. अपने दोस्त की मौत के बाद शाहिद और श्रद्धा के बीच में थोड़ी दूरियां आ गई हैं.
बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक रोमांटिक और हार्टब्रेक गाने गा चुके आतिफ असलम ने एक बार फिर फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में अपनी आवाज का जादू चला दिया है. गाने के रिलीज होते ही इसे अब तक 262,320 लोग सुन चुके है. पहले गाने गोल्ड तांबा में श्रद्धा को डेट के लिए पूछते शाहिद अब देखते देखते गाने में उनकी यादों में खोए हुए नजर आ रहे है.
शाहिद और श्रद्धा के अलावा फिल्म में यामी गौतम वकील के रोल में नजर आएंगी जो फिल्म में शाहिद के खिलाफ केस लड़ेंगी. वहीं शाहिद भी अपने खास दोस्त के सुसाइड केस लड़ेंगे. फिल्म की कहानी सच्ची घटना से प्रेरित है. बिजली विभाग की लापरवाही से कैसे आम इंसानों को महंगे बिजली बिल का सामना करना पड़ता हैं कहानी इस पर आधारित है.
बत्ती गुल मीटर चालू के गाने गोल्ड तांबा में श्रद्धा कपूर के साथ डेटिंग की शाहिद कपूर ने लगाई आस
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…