Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Batti Gul Meter Chalu Song Dekhte Dekhte: श्रद्धा कपूर की आंखों में देखते देखते खो गए शाहिद कपूर, बत्ती गुल मीटर चालू का नया गाना रिलीज

Batti Gul Meter Chalu Song Dekhte Dekhte: श्रद्धा कपूर की आंखों में देखते देखते खो गए शाहिद कपूर, बत्ती गुल मीटर चालू का नया गाना रिलीज

Batti Gul Meter Chalu Song Dekhte Dekhte: शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू का नया गाना देखते देखते रिलीज हुआ है. देखते देखते गाना रोमांटिक और दर्दभरा हैं जिसे बॉलीवुड के फेमस सिंगर आतिफ असलम ने गाया है. आतिफ की आवाज में इस गाने की खूबसूरती को फैंस महसूस कर पाएंगे.

Advertisement
batti gul meter chalu song dekhte dekhte released
  • August 21, 2018 12:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू का नया गाना देखते देखते रिलीज हो गया है. रोमांटिक, प्यार भरा लेकिन दिल में दर्द लिए शाहिद और श्रद्धा का ये गाना काफी खूबसूरत है. गाने के बोल जीने मरने की हम थे वजह और हम हीं बेवजह हो गए को सुन एक पल को आप भी दोनों के प्यार में खो जाएंगे.

वहीं गाने को आतिफ असलम की आवाज ने इसे और भी ज्यादा रोमांटिक बना दिया है. गाने के लिरिक्स के साथ ही इसकी धुन और बैकग्राउंड में चलता म्यूजिक इसे और भी ज्यादा दर्दभरा बना रहा है. फिल्म में श्रद्धा के साथ  बिताए अपने खूबसूरत पलों को याद करते हुए शाहिद उन्हें याद कर रहे हैं. अपने दोस्त की मौत के बाद शाहिद और श्रद्धा के बीच में थोड़ी दूरियां आ गई हैं. 

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक रोमांटिक और हार्टब्रेक गाने गा चुके आतिफ असलम ने एक बार फिर फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में अपनी आवाज का जादू चला दिया है. गाने के रिलीज होते ही इसे अब तक 262,320 लोग सुन चुके है. पहले गाने गोल्ड तांबा में श्रद्धा को डेट के लिए पूछते शाहिद अब देखते देखते गाने में उनकी यादों में खोए हुए नजर आ रहे है.

शाहिद और श्रद्धा के अलावा फिल्म में यामी गौतम वकील के रोल में नजर आएंगी जो फिल्म में शाहिद के खिलाफ केस लड़ेंगी. वहीं शाहिद भी अपने खास दोस्त के सुसाइड केस लड़ेंगे. फिल्म की कहानी सच्ची घटना से प्रेरित है. बिजली विभाग की लापरवाही से कैसे आम इंसानों को महंगे बिजली बिल का सामना करना पड़ता हैं कहानी इस पर आधारित है.

Batti Gul Meter Chalu Trailer: श्रद्धा कपूर और यामी गौतम की बत्ती गुल मीटर चालू का ट्रेलर रिलीज, बिजली की परेशानी ने पहुंचाया कोर्ट

बत्ती गुल मीटर चालू के गाने गोल्ड तांबा में श्रद्धा कपूर के साथ डेटिंग की शाहिद कपूर ने लगाई आस

Tags

Advertisement