Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Batti Gul Meter Chalu Critic Reviews Rating: शाहिद कपूर-श्रद्धा कपूर की बत्ती गुल मीटर चालू को फिल्म समीक्षकों ने दिए 3.5 स्टार

Batti Gul Meter Chalu Critic Reviews Rating: शाहिद कपूर-श्रद्धा कपूर की बत्ती गुल मीटर चालू को फिल्म समीक्षकों ने दिए 3.5 स्टार

Batti Gul Meter Chalu Critic Reviews Rating: शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और यामी गौतम की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. शाहिद कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू को 3 स्टार से लेकर 4 स्टार तक मिले हैं.

Advertisement
Batti Gul Meter Chalu Critic Reviews Rating Live Update
  • September 21, 2018 9:51 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Batti Gul Meter Chalu Critic Reviews Rating Live Update: शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू आज 21 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. मुहर्रम के मौके पर रिलीज हुई शाहिद कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटऱ चालू फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए दर्शकों का क्रेज देखने को मिला है. वहीं फिल्म आम जनता के साथ-साथ फिल्म समीक्षकों और बॉलीवुड सितारों का भी दिल जीतने में कामयाब हुई है. जी हां फिल्म समीक्षकों से बॉलीवुड सितारों को काफी अच्छे रेटिंग्स मिले हैं.

फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से शाहिद कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटऱ चालू को 3 से 3.5 स्टार तक मिले हैं. वहीं फिल्म की बात करें तो श्रीनारायण सिंह द्वारा निर्देशित शाहिद कपूर स्टारर फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू बिजली की समस्या और भारी बिल पर आधारित है. फिल्म में शाहिद कपूर उत्तराखंड के टिहरी के एक छोटे से गांव में रहने वाले आम लड़के की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं दिव्येंदु शर्मा उनके दोस्त का किरदार निभा रहे हैं, जो कि बिजली गुल रहने के बावजूद लाखों के बिल को लेकर काफी परेशान रहता है और सुसाइड कर लेता है. इसके बाद शाहिद कपूर अपने दोस्त के मौत का बदला लेने के लिए सिस्टम से भिड़ जाते हैं और यामी गौतम दमदार वकील के किरदार में नजऱ आ रही हैं. 

Batti Gul Meter Chalu Critic Reviews Rating :

Times of India (टाइम्स ऑफ इंडिया)

अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया ने शाहिद कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू को 3.5 स्टार दिए हैं. 

GulfNews.com 

गल्फ न्यूज डॉट कॉम ने शाहिद कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू को 3 स्टार दिए दिए हैं. 

Jansatta (जनसत्ता)

हिंदी वेबसाइट जनसत्ता ने शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू को 5 में से 4 स्टाऱ दिए हैं. 

Batti Gul Meter Chalu Review: श्रद्धा कपूर और शाहिद कपूर की बत्ती गुल मीटर चालू छोटा लेकिन जरूरी विषय

Batti Gul Meter Chalu Celebrity Reactions Live Update: शाहिद कपूर-श्रद्धा कपूर की बत्ती गुल मीटर चालू को बॉलीवुड सितारों ने बताया दमदार

Tags

Advertisement