मुंबई: शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग शुरू हो चुकी है. ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के सेट से शाहिद कपूर का लुक सामने आया है. फोटो में वो अपने किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. फिल्ममेकर्स ने शूटिंग का शुभ आरांभ कर दिया है. फिल्म में यामी गौतम भी मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म 31 अगस्त 2018 को रिलीज होगी. फिल्म की कहानी एक कोर्ट रूम के ईर्द गिर्द पर घूमती हैं, जो बिजली चोरी करने वालों और बिजली कैसे बचाया जाए के आसपास घूमती है.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इस फोटो को शेयर किया है. फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के सेट से शाहिद कपूर का फिल्म में लुक सामने आया है. इस फोटो में शाहिद देसी लुक में नजर आ रहे हैं. शाहिद से फोटो में ग्रीन कलर का स्काफ वियर किया हुआ है. बता दें इससे पहले शाहिद ने खुद एक फोटो शेयर किया है. जिसमें वो हर बार की तरह डैशिंग लग रहे थें. शाहिद कपूर हाल में ही संजयलीला भंसाली फिल्म की पद्मावत से फ्री हुए हैं. पद्मावत फिल्म में राजा रत्नसिंह का रोल अदा किया था. पद्मावत फिल्म में शाहिद कपूर की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था.
गौरतलब है कि ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ फिल्म का निर्देशन नारायण सिंह कर रहे हैं. नारायण सिंह इस फिल्म से पहले ने फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा से सबका दिल जीता था. नारायण एक बार फिर नई थीम के साथ अपनी फिल्म लेकर आए हैं. बताया जा रहा है कि शाहिद इस फिल्म के लिए गढ़वाली भाषा सीख रहे हैं. फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के अलावा मसूरी और ऋषिकेश में की जा रही है.
पद्मावत के निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म को शाहरुख खान ने दो बार किया रिजेक्ट, ये रही वजह
Video: रणवीर सिंह का गंगनम स्टाइल देख हंसी के मारे लोट-पोट हो गए अरशद वारसी
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…