Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Batti Gul Meter Chalu Celebrity Reactions: शाहिद कपूर-श्रद्धा कपूर की बत्ती गुल मीटर चालू को बॉलीवुड सितारों ने बताया दमदार

Batti Gul Meter Chalu Celebrity Reactions: शाहिद कपूर-श्रद्धा कपूर की बत्ती गुल मीटर चालू को बॉलीवुड सितारों ने बताया दमदार

Batti Gul Meter Chalu Celebrity Reactions: शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और यामी गौतम की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुखी. फिल्म आम जनता के साथ-साथ सेलिब्रिटीज का भी दिल जीतने में कामयाब हुई है. बॉलीवड सितारों मे शाहिद कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू को बेहद दमदार बताया है और ट्विटरष फेसबुक पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं.

Advertisement
Shahid Kapoor shraddha kapoor Yami Gautam starrer Batti Gul Meter Chalu
  • September 21, 2018 7:10 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Batti Gul Meter Chalu Celebrity Reactions Live Update: शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है. शाहिद कपूर की फिल्म दर्शकों का दिल भी जीतने में कामयाब हो रही. इतना ही नहीं ट्विटर से लेकर फेसबुक और यूट्यूब तक फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू को लेकर जमकर प्रतिक्रियाएं सामने आ रहे हैं. शाहिद कपूर की फिल्म को न सिर्फ आम जनता का बल्कि बॉलीवुड सितारे की तरफ से भी शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. बता दें कि फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में शाहिद और श्रद्धा के अलावा  यामी गौतम, दिव्येंदु शर्मा भी लीड रोल में मौजूद हैं.Batti Gul Meter Chalu Celebrity Reactions Live Update:

जी हां श्रीनारायण सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की कहानी को सेलेब्स बेहद दमदार बताया है. श्रीनारायण सिंह ने इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा को भी निर्देशित किया था, जो कि खुले में शौच की समस्या पर आधारित थी. अब शाहिद कपूर स्टारर उनकी यह फिल्म बिजली की समस्या पर आधारित है. फिल्म में शाहिद कपूर उत्तराखंड के टिहरी में रहने वाले एक आम शख्स की भूमिका निभा रहे हैं, जो कि बिजली बिल को लेकर पूरे सिस्टम से लड़ जाता है. वहीं फिल्म में एक्ट्रेस यानी गौतम एक दमदार वकील की भूमिका में शाहिद कपूर को टक्कर देती दिख रही हैं.

Batti Gul Meter Chalu Celebrity Reactions 

Batti Gul Meter Chalu Box Office Collection Day 1 Live Update: शाहिद कपूर-श्रद्धा कपूर की बत्ती गुल मीटर चालू पहले दिन कर सकती है 7 करोड़

Batti Gul Meter Chalu Review: श्रद्धा कपूर और शाहिद कपूर की बत्ती गुल मीटर चालू छोटा लेकिन जरूरी विषय

Tags

Advertisement