Batti Gul Meter Chalu Box Office Collection Day 5 : शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और यामी गौतम की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार बिजनेस कर रही है. फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू ने रिलीज से अब तक 23 करोड़ 26 लाख का बिजनेस कर लिया है. फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन 3 करोड़ 16 लाख का बिजनेस किया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.Batti Gul Meter Chalu box office collection Day 5, शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और यामी गौतम की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार है. बत्ती गुल मीटर चालू ने रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 23 करोड़ 26 लाख का बिजनेस कर लिया है. बत्ती गुल मीटर चालू फिल्म ने चौथे दिन 3 करोड़ 16 लाख का बॉक्स ऑफिस क्लेकशन किया है. ऐसे में अनुमान लगाय जा सकता है कि, फिल्म रिलीज के 5 वें दिन 5 करोड़ का बिजनेस कर सकती है.
वहीं शाहिद कपूर की फिल्म के साथ रिलीज नवाजुद्दीन सिद्दिकी की मंटो का क्लेकशन काफी निराशाजनक रहा है. मंटो ने रिलीज के चौथे दिन महज 40 लाख का बिजनेस किया है. मंटो ने रिलीज से लेकर अब कर महज 2 करोड़ का बिजनेस किया है. मंटो फिल्म का बजट करीब 25 करोड़ है. फिलहाल इन दोनों फिल्मों के कलेक्शन को देखकर इतना तो जरूर कहा जा सकता है इनकी बजट निकालने की राह काफी मुश्किल है.
बता दें कि, शाहिद कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने रिलीज के पहले दिन 6 करोड़ 76 लाख का ओपनिंग डे क्लेकशन किया है. रिलीज से अब तक फिल्म ने 23 करोड़ 26 लाख का बिजनेस कर लिया है. शाहिद कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर अपनी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बत्ती गुल मीटर चालू के गानों को भी काफी पसंद किया जा रहा है.
बत्ती गुल मीटर चालू बॉक्स की कहानी की बात करें तो, बत्ती गुल मीटर चालू बॉक्स फिल्म की कहानी बड़े हुए बिजली के बिल पर आधारित है. बड़े हुए बिजली के बिल के कारण शाहिद कपूर यामी गौतम से कोर्ट में लड़ते नजर आने आ रहे हैं. श्री नारायण सिंह के डायरेक्टर में बनी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में शाहिद कपूर उत्तराखंड के छोटे से टिहरी गांव में रहने वाले एक युवक का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में श्रद्धा कपूर भी उसी गांव की एक लड़की का रोल निभा रही हैं तो वहीं यामी गौतम एक सरकारी वकील की भूमिका में नजर आ रही हैं. बत्ती गुल मीटर चालू के साथ नवाजुद्दीन सिद्दिकी की फिल्म मंटो भी रिलीज हुई है.
#BattiGulMeterChalu Fri 6.76 cr, Sat 7.96 cr, Sun 8.54 cr, Mon 3.16 cr. Total: ₹ 26.42 cr. India biz. #BGMC
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 25, 2018
#BattiGulMeterChalu did grow over the weekend, but the jump in biz wasn't substantial enough… Biz on Day 3 was affected due to the crucial cricket match, but the trending is dull… Weekdays are crucial… Fri 6.76 cr, Sat 7.96 cr, Sun 8.54 cr. Total: ₹ 23.26 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 24, 2018
मूवी रिव्यू- बत्ती गुल मीटर चालू- जानिए टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी बात आ पाई कि नहीं