बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और यामी गौतम की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 7 करोड़ 96 लाख का शानदार बिजनेस किया है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 6 करोड़ 76 लाख का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. फिल्म ने रिलीज के बाद से दो दिनों में 14 करोड़ 72 लाख का बिजनेस कर लिया है.
फिल्म रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर सोशल मीडियो पर काफी पसंद किया जा रहा था. फिल्म समीक्षकों से भी फिल्म से काफी अच्छा रिव्यू मिला है. शाहिद की फिल्म को वीकेंड का पूरा फायदा मिल रहा है. हालांकि बत्ती गुल मीटर चालू के साथ नवाजुद्दीन सिद्दिकी की फिल्म मंटो भी रिलीज हुई है. दोनों फिल्म में कड़ी टक्कर नजर आ रही है.
बत्ती गुल मीटर चालू में शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और यामी गौतम की तिगड़ी नजर आ रही है. फिल्म में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की रोमांटिक जोड़ी नजर आ रही हैं. वहीं शाहिद कपूर और यामी गौतम वकील की भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी की बात करें तो बत्ती गुल मीटर चालू की कहानी बिजली की समस्या पर आधारित है.
फिल्म की कहानी एक ऐसे गांव के आस-पास घूमती नजर आ रही है जहां बत्ती तो हमेशा गुल रहती है, लेकिन बिजली के बिल लाखों में आते हैं. फिल्म में दिव्येंदु शर्मा शाहिद कपूर के भाई का किरदार निभा रहे हैं, जो कि लाखों का बिजली के बिल की समस्या से परेशान होकर सुसाइड कर लेते हैं. वहीं यामी गौतम दमदार वकील की भूमिका में नजर आ रही हैं.
मूवी रिव्यू- बत्ती गुल मीटर चालू- जानिए टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी बात आ पाई कि नहीं
दरअसल, टीम इंडिया ने कप्तान हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह को आराम दिया है. जब…
प्रयागराज में इस साल आयोजित होने वाले महाकुंभ को शुरू होने में अब केवल 8…
हरियाणा के रोहतक जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
Zee स्टूडियोज और मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा निर्मित कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर आ…
NCRB के आंकड़ों के मुताबिक हमारे देश में हर घंटे 3 महिलाओं के साथ रेप…
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज यानी 6 जनवरी को ITV नेटवर्क की ओर से…