बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म का प्रमोशन जोरो शोरो से किया जा रहा है. हाल ही में शाहिद कपूर ने अपने देसी अंदाज की फोटो शेयर की है. शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर चूड़ीदार कुर्ता पजामा पहने नजर आ रहे हैं. शाहिद के इस लुक की जमकर तारिफ की जा रही है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहिद कपूर सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फोटो वीडियो को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. फोटो में शाहिद कपूर देसी अंदाज में नजर आ रहे हैं. शाहिद चुड़ीदार कुर्ते पजामें में नजर आ रहे हैं. शाहिद के इस नये लुक की जमकर तारिफ की जा रही है. फैंस फोटो को लाइक करते हुए सुपर, हैंडसम, अमेंजिंग जैसे कमेंट कर रहे हैं.
बता दें कि, शाहिद कपूर इन दोनों अपनी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के प्रमोशन में बिजी हैं. शाहिद अक्सर सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर प्रमोशन करते नजर आते हैं. शाहिद कपूर अपनी फिल्म को लेकर काफी एक्साइटिड हैं. बत्ती गुल मीटर चालू फिल्म में शाहिद श्रद्धा कपूर के साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म के ट्रेलर, पोस्टर और कई गाने रिलीज हो गये हैं. ट्रेलर के दौरान शाहिद कपूर बढ़े हुए बिजली के बिल के काऱण कोर्ट तक पहुंच जाते हैं. सिस्टम से लड़ते शाहिद के साथ यामी गौतम नजर आ रही हैं.
फिल्म में शाहिद कपूर. श्रद्धा कपूर और यामी गौतम नजर आने वाली हैं. शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर दूसरी बार फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. इससे पहले दोनों स्टार हैदर फिल्म में नजर आये थे जिसमें दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. बत्ती गुल मीटर चालू फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को श्री नारायण सिंह ने डायरेक्ट किया है.
https://www.instagram.com/p/BnMO6qaFtEd/?hl=en&taken-by=shahidkapoor