बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. काफी समय से जॉन अब्राहम के फैंस उनकी फिल्म बाटला हाउस का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. वहीं कुछ देर पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ और अब बाटला हाउस का टीजर भी सामने आ गया है. बाटला हाउस सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जिसमें जॉन अब्राहम एक जांबाज पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म का टीजर बेहद दमदार है जिसमें गोलियों की गूंज सुनने को मिल रही है.
आपको बता दें जॉन अब्राहम की ये फिल्म साल 2008 में दिल्ली के ए- 18 में बटला हाउस में हुए एनकाउंटर पर आधारित है. बाटला हाउस में इंडियन मुजाहिदीन आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था. इस मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए थे और दो भागने में कामयाब हो गए थे. फिल्म की कहानी रितेश शाह ने लिखी है और जॉन अब्राहम इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे.
बाटला हाउस में लीड रोल प्ले कर रहे जॉन अब्राहम के किरदार को भारतीय सुपरकार्प और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहन चंद शर्मा के इर्दगिर्द बुना गया है. लेकिन उनके किरदार का नाम डीसीपी संजीव कुमार यादव होगा. जॉन अब्राहम के अलावा फिल्म में मृणाल ठाकुर, रवि किशन, प्रकाश राज, मनीष चौधरी नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर 10 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है. वहीं फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
बाटला हाउस के साथ बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की मिशन मंगल और प्रभास, श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो रिलीज होने जा रही है. तीनों ही फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…