Batla House Dialogue Promo Video: जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का दमदार प्रोमो रिलीज हुआ है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस 15 अगस्त को रिलीज होने जा री है. सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में जॉन अब्राहम पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और कई गाने भी सामने आ चुके हैं. वहीं कुछ देर पहले बाटला हाउस का डायलॉग प्रोमो रिलीज हुआ है. इस प्रोमो में जॉन अब्राहम दुश्मनों से लोहा लेते नजर आ रहे हैं.
बाटला हाउस के इस प्रोमो के साथ लिखा है, ‘जुर्म जितना गहरा हो, उस तक पहुंचने का रास्ता उतना ही मुश्किल होता है. बाटला हाउस साल 2008 में हुए बाटला हाउस एनकाउंटर की घटना पर आधारित है. बाटला हाउस भारत के सर्वाधिक विवादित एनकाउंटर्स में से एक है. फिल्म में मृणाल ठाकुर जॉन की पत्नी के रोल में नजर आएंगी. जबकि नोरा फतेही भी फिल्म में दिखाई देंगी.
https://www.instagram.com/p/B03D-uYHAMp/?fbclid=IwAR0MS8a6L43fiSfwEGnof2WCowFo4DFu–JJhIOoZiPZsOcwDQB0FAu4zRg
जॉन अब्राहम पिछले कुछ समय से पॉलिटिकल और देशभक्ति जैसी फिल्मों में काम कर रहे हैं. मद्रास कैफे, परमाणु, सत्यमेव जयते और रोमियो अकबर वॉल्टर जैसी फिल्मों के बाद जॉन अब्राहम बाटला हाउस में संजीव कुमार के किरदार में नजर आएंगे जो आज भी अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं.
15 अगस्त को जॉन ब्राहम की फिल्म बाटला हाउस का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल से होगा. दोनों ही फिल्मों में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. अब देखना होगा बाटला हाउस बॉक्स ऑफिस पर कमाई का कितना रिकॉर्ड बनाती है.